IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का सुपर चार का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में घबराहट है और इस बीच मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी अचानक टीम की प्रैक्टिस के दौरान आईसीसी एकेडमी पहुंच गए और प्लेलर्स के साथ लंबी बातचीत की.
स्ट्रेस मैनेजमेंट योजना
नकवी की मौजूदगी के अलावा पीसीबी ने मुकाबले से पहले खिलाड़ियों पर दबाव कम करने के लिए एक स्ट्रेस मैनेजमेंट योजना भी शुरू की है. बोर्ड ने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहील अहमद को भी शामिल किया है, जो ग्रुप स्टेज के बाद टीम में शामिल हुए थे. अहमद सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और भारत के खिलाफ होने वाली मनोवैज्ञानिक चुनौतियों से जूझ रहे खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत सेशन आयोजित कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे मैच के लिए अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करके सभी को हैरान कर दिया है, जिससे टीम के भीतर बेचैनी की अटकलें लगाई जा रही हैं. पाकिस्तान टीम में यह घबराहट पिछले सप्ताह के मैच के बाद हुई, जिसमें भारत ने 15.5 ओवर में 128 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया था. मैच खत्म होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ तक नहीं मिलाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी.