IND vs PAK, Asia cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने फिर किया पाकिस्तान को नजरअंदाज! ओमान पर जीत के बाद कप्‍तान ने पांच शब्‍दों में दी चेतावनी

IND vs PAK, Asia cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने फिर किया पाकिस्तान को नजरअंदाज! ओमान पर जीत के बाद कप्‍तान ने पांच शब्‍दों में दी चेतावनी
सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच सुपर फोर का मुकाबला.

सुपर फोर के लिए टीम इंडिया तैयार.

Asia cup 2025: भारत को कांटे की टक्‍कर देने के बाद ओमान ने मांगी NCA में ट्रेनिंग करने की इजाजत, कप्‍तान ने BCCI से की इमोशनल अपील

ओमान पर जीत के साथ भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहा और अब रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा. मैच के बाद प्रेजेंटेशन ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार से सीधे अगले मैच के बारे में पूछा. जिसका जवाब भारतीय कप्तान छोटा और चार शब्‍दों में दिया. उहोंने कहा- 

ऑल सेट फॉर सुपर 4 (सुपर फोर के लिए पूरी तरह तैयार).

सुपर 4 से पहले भारत और पाकिस्‍तान की टीम ग्रुप स्‍टेज में टकराई थी. जहां भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में काफी विवाद भी हुआ था. टॉस के समय और जीत के बाद सूर्या ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान अली आगा और उनकी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें कथित तौर पर क्रिकेट की भावना का सम्मान न करने के लिए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की गई थी. पाकिस्‍तान का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने हाथ ना मिलाने के लिए कहा था. सूर्यकुमार ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए उस जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था.

अब एक बार फिर दोनों टीम आमने सामने होगी. भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सुपर फोर में पहुंचा. जबकि पाकिस्‍तान टीम ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रही. सूर्या की अगुआई वाली टीम ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीते, जबकि पाकिस्‍तान को तीन में से एक हार मिली, जो भारत ने दी थी.