IND vs PAK:'कोच ने उन खिलाड़ियों को अपने ऑफिस आने के लिए ईमेल भेज दिया है', पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने वाले प्‍लेयर्स पर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

IND vs PAK:'कोच ने उन खिलाड़ियों को अपने ऑफिस आने के लिए ईमेल भेज दिया है', पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने वाले प्‍लेयर्स पर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
कुलदीप यादव ने सईम अयूब का कैच छोड़ा

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में चार कैच छोड़े.

भारत के कैच छोड़ने से पाकिस्‍तान की टीम चुनौतीपूर्ण स्‍कोर बना पाई.

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत ने एशिया कप के सुपर फ़ोर मुकाबले में पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्‍तान के दिए 172 रन के लक्ष्‍य को भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी दोनों के बेहतर रही. हालांकि फील्डिंग के मामले में कुछ कमी रही. भारतीय फील्‍डर्स ने इस मुकाबले में चार बड़े कैच छोडे, जिसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कैच छोडने वाले प्‍लेयर्स को फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ईमेल करके अपने ऑफिस बुलाया है.

फील्डिंग कोच ने उन खिलाड़ियों को, जिनके हाथों में थोड़ा सा बटर था, उन्‍हें ईमेल भेजा है कि वें कल या परसो उनके ऑफिस में आएं.

उन्होंने आगे कहा-

लेकिन यह पूरी तरह से खेल का हिस्सा है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. यह अच्छा है कि यह पहले मैच में हुआ, क्योंकि हमें आगे और भी अहम मैच खेलने हैं, लेकिन यह ठीक है, यह खेल का हिस्सा है. ऐसा होता है.

उन्‍होंने कहा-

हमें यहां कुछ सेशन मिले. हमने काफी फील्डिंग प्रैक्टिस की. यह कोई बहाना नहीं हो सकता. अगर कैच छूट गए हैं, तो छूट गए हैं. हम फिर से शुरू करते हैं. हम फिर से एक अच्छा सेशन करते हैं और फिर वापस आकर खेल खेलते हैं.

सूर्यकुमार ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां अनुकूल थीं और उन्होंने 7 से 15वें ओवर के बीच स्मार्ट क्रिकेट खेलने के महत्व पर जोर दिया. उनका कहना है कि जो भी टीमें इन ओवर्स के बीच अच्‍छा क्रिकेट खेलेगी, उसका पलड़ा भारी रहेगा.