IND vs PAK, Asia cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के साथ जो हुआ, वैसा तो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इस मुकाबले में जब चक्रवर्ती अटैक पर आए थे तो हर किसी को उनसे उम्मीद थी कि वो टीम को सफलता दिलाएंगे. उन्होंने चार ओवर में 6.25 की इकनॉमी से 25 रन दिए. वह इस मुकाबले में खाली हाथ रहे. चक्रवर्ती ने विकेट निकालने की काफी कोशिश की, मगर सफल नहीं हो पाए.
IND vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज की फिफ्टी लगाने के बाद भड़काऊ हरकत, किया 'गन सेलिब्रेशन', उठे सवाल, Video
12 टी20 मैचों में यह पहली बार है जब वरुण चक्रवर्ती को कोई विकेट नहीं मिला है. इससे पहले वह पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में खाली हाथ रहे थे. उस मैच में उन्होंने चार ओवर में 23 रन दिए और बिना विकेट के रहे. हालांकि उस मैच के बाद अगले 11 मैचों में उन्होंने विकेट लिए. उसके बाद वह एक भी मैच में खाली हाथ नहीं रहे, मगर पिछले 11 मैचों से चला रहा उनके विकेट लेने का सिलसिला पाकिस्तान के सुपर फोर मुकाबले में टूट गया.
पाकिस्तान की बैटिंग
सुपर फोर में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए. साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन बनाए. उनके अलावा हुसैन तलात और मोहम्मद नवाज ने 21- 21 रन की पारी खेली. इस मुकाबले में शिवम दुबे ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को एक- एक सफलता मिली.