IND vs PAK Final : पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेताया, कहा - मैदान में अगर उनके सामने...

IND vs PAK Final : पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेताया, कहा - मैदान में अगर उनके सामने...
ഈ ടൂർണമെന്റിൽ ഇന്ത്യയുടെ ഏറ്റവും വലിയ ആശങ്ക ഫീൽഡിംഗായിരുന്നു. ഇതുവരെ, ടീം 12 ക്യാച്ചുകൾ കൈവിട്ടു.

Story Highlights:

IND vs PAK Final : भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल

IND vs PAK Final : सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेताया

IND vs PAK Final : एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच को लेकर भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं. टीम इंडिया जहां अभी तक बिना हारे फाइनल में आई है. वहीं पाकिस्तान को सिर्फ दो बार भारत के सामने ही हार झेलनी पड़ी है. अब इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेताया और कहा कि मैदान में अगर उनके सामने फील्डिंग सही नहीं की तो कुछ भी हो सकता है.

मेरे हिसाब से टीम इंडिया की बैटिंग और गेदबाजी में दिक्कत नजर नहीं आ रही है. लेकिन फील्डिंग में जहां कैच छूट रहे हैं. इसके साथ मिस फील्ड भी काफी हो रही है. अगर फाइनल में मैदान में उनके सामने ऐसा होता है तो बड़ी तकलीफ हो सकती है.

पाकिस्तान को इसी टूर्नामेंट में दो बार हरा चुकी है टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबल सुपर 4 स्टेज में हुआ. इसमें भी अभिषेक शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के सामने जमकर गरजा. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी बार भी उनो एकतरफा हराया. अब भारतीय टीम पाकिस्तान को फाइनल में हराकर नौंवी बार एशिया कप जीतना चाहेगी. जबकि दूसरी तरफ सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम कमजोर तो नजर आ रही है लेकिन टी20 क्रिकेट में अगर कोई टीम उस दिन चल गई तो नतीजा बदलते देर नहीं लगती. 

ये भी पढ़ें :- 

'नो हैंडशेक' विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का छलका दर्द

IND vs PAK : फाइनल में बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को खिलाने पर पठान ने दिया जोर