IND vs PAK, Asia cup 2025: 'अरे अंपायर से तो मिल लो', हाथ मिलाने को लेकर गौतम गंभीर का Video वायरल, पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के डग आउट में क्‍या हुआ?

IND vs PAK, Asia cup 2025: 'अरे अंपायर से तो मिल लो',  हाथ मिलाने को लेकर गौतम गंभीर का Video वायरल,  पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के डग आउट में क्‍या हुआ?
मैच के बाद गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारत ने सुपर चार के मुकाबले में पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराया.

जीत के बाद एक बार फिर भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान से हाथ नहीं मिलाया.

IND vs PAK, Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का विजयी सफर जारी है. ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम ने सुपर फोर की शुरुआत भी जीत के साथ की. सुपर फोर में अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को छह विकेट से हरा दिया. पाकिस्‍तान के दिए 172 रन के लक्ष्‍य को भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पाकिस्‍तान पर इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की हैंडशेक बॉयकॉट को लेकर कमेंट वायरल हो रहा है.

जबकि पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए मैच जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए थे और गेट बंद कर लिया था. सुपर फोर के मैच के बाद गंभीर ने अपने खिलाड़ियों से कम से कम अंपायरों से हाथ मिलाने के लिए कहा. वायरल वीडियो में गंभीर अपने खिलाड़ियों से कहते सुने जा सकते हैं

अरे अंपायरों से तो मिल लो.

गंभीर के कहने के बाद प्‍लेयर्स बाहर आए और प्रेजेंटेशन एरिया तक गए और वहां पर अंपायर्स से हाथ मिलाया. भारत की सुपर फोर में पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्‍होंने 39 गेंदों में 74 रन बनाए. भारत की सुपर फोर में पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्‍होंने 39 गेंदों में 74 रन बनाए. वह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उनके अलावा शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन, तिलक वर्मा ने 19 गेंदों में नॉटआउट 30 रन बनाए.

Asia cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- India vs Pakistan मैच को राइवलरी कहना बंद करो