IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. टीम इंडिया अब पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में हराकर जीत दर्ज करते हुए सुपर-4 स्टेज में जाना चाहेगी. इससे पहले चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. इस बार टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा या नहीं, ये भी जानते हैं.
दो तेज गेंदबाज हो सकते हैं शामिल
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बात करें तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बाद नंबर तीन पर संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं. संजू सैमसन को टीम इंडिया इस बार टॉप ऑर्डर में जगह दे सकती है. वहीं इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा खेलते नजर आएंगे. ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पंड्या के साथ अक्षर पटेल खेलते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा कुल्दीप यादव, वरुण चक्रवर्ती जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़े :-