IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत ने फिर पाकिस्तान की निकाली हेकड़ी, अभिषेक शर्मा के विस्फोटक खेल से लगातार 7वीं बार धूल चटाई

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत ने फिर पाकिस्तान की निकाली हेकड़ी, अभिषेक शर्मा के विस्फोटक खेल से लगातार 7वीं बार धूल चटाई
Abhishek sharma shubman gill

Story Highlights:

पाकिस्तान 2022 के बाद से भारत के सामने कोई मैच नहीं जीत सका है.

भारत ने सात गेंद बाकी रहते छह विकेट से मैच जीत लिया.

शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेलते हुए पाकिस्तानी बॉलिंग के धागे खोल दिए.

भारत की पाकिस्तान पर बादशाहत एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भी जारी रही. दुबई में खेले गए मुकाबले में उसने 172 रन के लक्ष्य को चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने बैटिंग से तबाई मचाई और 74 रन की तूफानी पारी खेलते हुए शुभमन गिल (47) के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए भारत की जीत की बुनियाद रख दी. पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के 58 रन के दम पर पांच विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत ने एशिया कप 2025 में दूसरी बार पाकिस्तान को हराया है. इससे पहले ग्रुप ए के मैच में उसने सात विकेट से जीत हासिल की थी.

भारत 2022 के बाद से पाकिस्तान के सामने मैच नहीं हारा है. तब से लगातार सात मुकाबले वह जीत चुका है. भारत की पाकिस्तान से आखिरी हार एशिया कप में ही थी. वह भी टी20 मुकाबले में. इसके बाद से उसने तीन बार एशिया कप , दो बार टी20 वर्ल्ड कप, एक-एक बार वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को धूल चटाई है.

अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल ने पाकिस्तानी बॉलिंग के धागे खोले

 

अभिषेक और शुभमन की जोड़ी ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दी. अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर ही छक्का उड़ाया. इसके बाद रनों की बारिश हो गई. शुभमन ने भी बड़े शॉट्स लगाने में अभिषेक की बराबरी की और 4.4 ओवर में भारत का स्कोर 50 रन हो गया. इस दौरान खिलाड़ियों के बीच तनातनी भी दिखी. भारतीय बल्लेबाजों ने रनों के हमले के साथ ही जुबानी जंग का भी भरपूर जवाब दिया. भारत ने पावरप्ले की समाप्ति बिना नुकसान 69 रन के साथ की. लगातार चौथे मुकाबले में भारत ने पावरप्ले में 60 से ऊपर रन बनाए. अभिषेक ने आठवें ओवर में सईम अयूब को चौका लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया. उनके 50 रन 24 गेंद में आई. यह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे तेज पचासा है.

भारत का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया

 

अभिषेक और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की. भारत की तरफ से पहली बार ओपनिंग के लिए शतकीय पार्टनरशिप हुई. इससे गौतम गंभीर-अजिंक्य रहाणे के बीच 2012 में बेंगलुरु में हुई 77 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड पीछे छूट गया. भारत के 100 रन 8.4 ओवर में पूरे हो गए. शुभमन को इस दौरान पैर में कुछ दिक्कत हुई और फिजियो की मदद लेनी पड़ी. इसके बाद अगली गेंद पर ही वह बोल्ड हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए. हारिस रऊफ ने उन्हें तीसरी बार टी20 इंटरनेशनल में आउट किया. अभिषेक शर्मा का विकेट अबरार अहमद को मिला जिन्होंने उन्हें रऊफ के हाथों कैच कराया. यह विकेट 123 के स्कोर पर गिरा. तिलक वर्मा और संजू सैमसन तेजी से रन नहीं जुटा पाए लेकिन स्कोर को 150 के करीब ले गए. सैमसन 17 गेंद में एक चौके से 13 रन बना सके और रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए.

शिवम दुबे ने भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई और अयूब को 21 के स्कोर पर अभिषेक के हाथों कैच कराया. हुसैन तलत (10) का शिकार कुलदीप यादव ने किया. भारतीय गेंदबाजों ने 10 ओवर के बाद रनों पर अंकुश लगाया और 11 से 17 ओवर के बीच कोई बाउंड्री नहीं दी. साथ ही तीन विकेट भी लिए. इससे पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से जाम हो गई. फरहान का विकेट भी दुबे ने ही लिया. आखिरी तीन ओवर में पाकिस्तान ने 42 रन बटोरे और 171 तक पहुंच गया. कप्तान सलमान आगा 17 और फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर्स में शुभमन और दुबे ने अशरफ को दो जीवनदान दिए. भारत की तरफ से दुबे 33 रन पर दो विकेट के साथ सबसे सफल रहे. हार्दिक व कुलदीप को एक-एक सफलता मिली.

IND vs PAK: शुभमन गिल- अभिषेक शर्मा ने की हारिस रऊफ की धुनाई तो भड़का पाकिस्तानी गेंदबाज, खूब हुई गाली- गलौज, अंपायर को आना पड़ा बीच में, VIDEO