हांग कांग को हराने के बाद भी बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास पर क्यों है दबाव, कहा- एशिया कप में...

हांग कांग को हराने के बाद भी बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास पर क्यों है दबाव, कहा- एशिया कप में...
एशिया कप के दौरान बैटिंग करते लिटन दास

Story Highlights:

बांग्लादेश ने हांग कांग को 7 विकेट से हरा दिया

बांग्लादेश की जीत के बाद भी कप्तान लिटन दास दबाव में दिखे

Asia cup 2025: बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने शानदार 59 रन बनाकर अपनी टीम को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हांग कांग के खिलाफ सात विकेट से बड़ी जीत दिलाई. यह बांग्लादेश की हांग कांग के खिलाफ पहली टी20 इंटरनेशनल जीत थी.

'भाई बहुत लकी है तू', यूएई पर मिली जीत के बाद साथी खिलाड़ियों ने इस ऑलराउंडर के साथ किया खूब मजाक

हालांकि, लिटन दास और तौहीद हृदय ने 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सही रास्ते पर ला दिया. उन्होंने सिंगल्स और डबल्स लेकर और ढीली गेंदों पर रन बनाकर एक मजबूत साझेदारी की. हालांकि टीम की जीत की दहलीज पर पहुंचाकर लिटन आउट हो गए. लेकिन ह्रदय ने जीत दिला दी.

दबाव में दास?

हांग कांग को हराने के बाद लिटन दास ने कहा कि, पहला मैच जीतना जरूरी था. हमने पिछले दो सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन एशिया कप में अलग तरह का दबाव होता है. हमने आज बहुत अच्छा खेला. पिछले कुछ सालों में हमारी तेज गेंदबाजी बहुत अच्छी रही है, और हमें बस एक लेग स्पिनर की जरूरत थी, जिसमें रिषाद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. पिच थोड़ी धीमी थी, इसलिए हमें मिडिल ओवर्स में सावधानी से खेलना पड़ा और बड़े मैदान का फायदा उठाकर सिंगल्स और डबल्स लेने पड़े.

हांग कांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 143 रन बनाए हैं. हांग कांग के लिए निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. हांग कांग की शुरुआत खराब रही जब वो अंशी रथ सिर्फ 4, बाबर हयात 14 रन बनाकर चलते बने. वहीं जीशान अली ने 30 रन ठोके. लेकिन मिडिल ऑर्डर में निजाकत खान के 42 और यासिम मुर्तजा के 28 रन की बदौलत टीम 143 रन तक पहुंच पाई. इसके अलावा बाकी सभी बैटर्स फेल रहे.