पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एशिया कप के चयन पर सवाल उठाए हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि श्रेयस अय्यर और यशस्वी को सेलेक्ट किया जाना चाहिए था. ऐसा न करके टीम मैनेजमेंट ने गलती की है. तिवारी ने यहां ये भी कहा कि, कोच गौतम गंभीर पहले ये कहते थे कि जायसवाल काफी टैलेंटेड हैं और उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर नहीं किया जा सकता. लेकिन युवा खिलाड़ी को इस बार फिर अनदेखा कर दिया गया.
मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और शुभमन गिल को उप कप्तान. इस दौरान कई अहम खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बने. सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में सेलेक्शन मीटिंग का आयोजन हुआ. जहां अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान किया गया.
बता दें कि भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. अय्यर ने पंजाब के लिए और जायसवाल ने राजस्थान के लिए. जायसवाल एशिया कप 2025 में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल के साथ रिजर्व का हिस्सा हैं.
अय्यर के पिता उठा चुके हैं सवाल
श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में बेटे का सेलेक्शन ना होने पर निराश हैं. उन्होंने बेटे का चयन ना होने पर निराशा जताई है और इसे अनुचित करार दिया है. साथ ही उन्होंने इस अनदेखी के बाद श्रेयस अय्यर के रिएक्शन का भी खुलासा किया. अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाया था, जबकि पंजाब किंग्स को 2025 में फाइनल में पहुंचाया.