सूर्यकुमार यादव या फिर अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि ये बैटर एशिया कप 2025 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी

सूर्यकुमार यादव या फिर अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि ये बैटर एशिया कप 2025 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक ने भविष्यवाणी की है

कार्तिक ने कहा कि गिल एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. कार्तिक ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकलेंगे. गिल को हाल ही में भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था जिसमें उन्होंने कमाल की बैटिंग और कप्तानी की थी. इसका नतीजा ये रहा था कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही थी. वहीं गिल ने टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 

आईपीएल 2025 में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा था. गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान थे और उन्होंने 50 की औसत के साथ कुल 650 रन बनाए थे. दिनेश कार्तिक ने यहां गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लेकर भी भविष्यवाणी की है. क्रिकबज पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि, एशिया कप 2025 में गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का नाम बोलेगा और वो सबसे ज्यादा विकेट लेंगे. 

कार्तिक ने ये भी बताया कि, टीम इंडिया एशिया कप जीत रही है. भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. वहीं टीम ने अब तक लगातार 5 द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा किया है. इसके अलावा 20 में से 17 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है. कार्तिक ने यहां ये भी खुलासा किया कि आरसीबी के जितेश शर्मा इस एशिया कप में सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं. बता दें कि भारत को अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई में खेलना है. हालांकि जिस एक टक्कर का सभी को इंतजार है वो भारत और पाकिस्तान का है. दोनों टीमों के बीच ये टक्कर 14 सितंबर को होगी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जवाब नहीं, 19,969 दिन बाद वनडे क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, साउथ अफ्रीका को किया तबाह