IND vs UAE, Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग मैच से पहले शुभमन गिल के साथ क्‍या हो गया? लोकल नेट बॉलर ने उड़ा दिए होश, Video

IND vs UAE, Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग मैच से पहले शुभमन गिल के साथ क्‍या हो गया? लोकल नेट बॉलर ने उड़ा दिए होश, Video

Story Highlights:

शुभमन गिल ने ऑप्‍शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्‍सा लिया.

लोकल नेट बॉलर ने गिल को बोल्‍ड किया.

IND vs UAE, Asia Cup 2025: भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत के टूर्नामेंट में ओपनिंग मैच से पहले एक लोकल नेट बॉलर ने उपकप्‍तान शुभमन गिल समेत पूरी टीम इंडिया के होश उड़ा दिए. गिल की एशिया कप के जरिए करीब एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है और वापसी के साथ ही उन्‍हें उपकप्‍तान भी नियुक्‍त कर दिया गया. टी20 टीम में उनके चयन को लेकर काफी विवाद भी हुआ, क्योंकि कई लोगों का मानना ​​था कि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी गिल से पहले टीम में जगह पाने के हकदार थे.

IND vs UAE Pitch Report : टीम इंडिया एशिया कप में यूएई के खिलाफ करेगी आगाज, जानें कैसा है पिच का हाल और क्या होगी Playing XI ?

25 साल शुभमन गिल 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ भारत के पहले मैच में मैदान पर उतरेंगे और उनकी कोशिश अपने चयन को सही साबित करने की होगी. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मैच से पहले आईसीसी एकेडमी में ऑप्‍शनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान गिल शानदार लय में दिखे. हालांकि इस दौरान एक लोकल नेट गेंदबाज ने उनके डिफेंस को भेदते हुए उन्‍हें बोल्‍ड कर दिया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में नहीं होगा ODI मैच, इस चीज की कमी के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम