SL vs BAN, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद अब सुपर 4 स्टेज का आगाज होने जा रहा है. इसके पहले मुकाबले में श्रीलंका/बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही बांग्लादेश और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है.
श्रीलंका का पलड़ा भारी
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की और बांग्लादेश की तीमन सिर्फ आठ मुकाबले ही जीत सकी है. इन दोनों के बीच मुकाबले को नागिन डर्बी कहा जाता है और देखना होगा कि कौन बाजी मारेगा.
बांग्लादेश की Playing XI :- सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
श्रीलंका की Playing XI :- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.