एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार बार भिड़ने जा रहे हैं. 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों की सुपर-4 मुकाबले में टक्कर होगी. इससे पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के साथ राइवलरी को लेकर मजेदार टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पता नहीं किस राइवलवरी की बात उनसे की जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया समय में मुकाबले एकतरफा रहे हैं. 2017 के बाद से पाकिस्तान को 50 ओवर फॉर्मेट में भारत पर जीत नहीं मिली है. वहीं टी20 में भी आखिरी बार 2022 एशिया कप में सफलता मिली थी.
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से राइवलरी पर क्या कहा
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनके लिए केवल मैदान पर जाना और स्टेडियम में मौजूद फैंस का मनोरंजन करना ही मतलब रखता है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उस समय मुझे पता नहीं कि क्या होता था. मैं तब खेला नहीं था तो कह नहीं सकता. लेकिन अगर हम राइवलरी की बात कर रहे हैं तो मुझे पता नहीं कि आप किस राइवलरी की बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि स्टेडियम भरा हुआ है और जब वह भरा हुआ होता है तो मैं अपने टीम और खुद से कहता हूं कि अब समय मनोरंजन का है और लोग यहां पर मैच देखने आए हैं इसलिए आपको मनोरंजन करना है और सबका मनोरंजन करना है. इसलिए चलते हैं कि अच्छा क्रिकेट खेलते हैं.'
सूर्या बोले- टीम इंडिया अच्छे से हो चुकी है सैटल
सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तैयारी के बारे में कहा कि टीम तीन मैच खेल चुकी है और पूरी तरह से सैटल है. उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि हमारी तैयारियां टूर्नामेंट से पहले भी अच्छी थी और हमने तीन बढ़िया मैच खेले हैं. इसलिए हमारा ध्यान इसी बात पर है कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं.'
भारतीय कप्तान को लगता है कि टॉस की यूएई में खास अहमियत नहीं है. यहां पर काफी गर्मी और उमस है. शुरू से ही अच्छा खेलना होता है और जो ऐसा करेगा उसे ही जीत मिलेगी.