Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले दी चेतावनी, कहा- जब हम मैदान पर उतरेंगे...

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले दी चेतावनी, कहा- जब हम मैदान पर उतरेंगे...
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने कई सवालों के जवाब दिए

सूर्य ने कहा कि मैदान पर हमेशा आक्रामकता रहती है

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए आयोजित कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले पर भी चुप्पी तोड़ी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से दुबई में यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. 

पाकिस्तान के कप्तान ने क्या कहा

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने सूर्य के बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि, जो भी आक्रामक होना चाहता है, उसका स्वागत है. लेकिन जब तक ये मैदान पर रहेगा तब तक ही. 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव का टी20 में ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उनकी लीडरशिप में भारत ने 22 मैचों में से 17 मैच जीते. सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने 7 में से 5 में जीत और 2 में उन्हें हार मिली है. भारतीय टीम यहां 7 महीने के गैप के बाद टी20 क्रिकेट खेल रही है. लेकिन भारतीय कप्तान को इसकी चिंता नहीं है. सूर्य ने इसको लेकर कहा कि, मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हमने जनवरी और फरवरी में टी20 खेला था. इसके बाद लड़कों ने आईपीएल खेला. लेकिन जून के बाद टी20 हमने नहीं खेला. ऐसे में चैलेंज तो है. देखते हैं कैसा जाता है. हालांकि हमने नेट्स में खूब पसीने बहाए हैं. ऐसे में हम टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

सूर्य से अंत में पूछा गया कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए फेवरेट बताया जा रहा है. इसपर सूर्य ने कहा कि, ये एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें कोई भी टीम इम्पैक्ट डाल सकती है.