Asia cup 2025: Asia cup 2025: भारत का तूफानी प्रदर्शन, UAE को रौंदकर हासिल किया T20 इतिहास का सबसे तेज रन चेज

Asia cup 2025: Asia cup 2025: भारत का तूफानी प्रदर्शन, UAE को रौंदकर हासिल किया T20 इतिहास का सबसे तेज रन चेज
बैटिंग के दौरान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

भारत ने टी20 इतिहास का सबसे तेज रन चेज किया

भारत ने 4.3 ओवरों में ही 57 रन बना लिए

Asia cup 2025: भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का आगाज जीत के साथ किया है. भारत ने 58 रन का टारेगट सिर्फ 4.3 ओवरों में ही कर लिया. इस तरह भारत ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे तेज रन चेज हासिल किया. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 अक्टूबर में सिर्फ 5.3 ओवरों में रन चेज कर लिया था. यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव हीरो रहे जिन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए.

IND vs UAE Asia Cup 2025: कुलदीप की फिरकी, शिवम दुबे की बॉलिंग से यूएई तबाह, भारत के सामने बनाया सबसे छोटा टी20 स्कोर, सूर्या की टीम 27 गेंद में जीती

57 रन पर ढेर हो गई यूएई की टीम

यूएई की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. इसका नतीजा ये रहा कि यूएई की टीम सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं शिवम दुबे ने 4 रन देकर 3 विकेट लिए. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक एक विकेट लिए. यूएई की तरफ से अलिशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन ठोके.

मैच के आंकड़े

टी20I पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा- आदिल राशिद, अहमदाबाद 2021

यशस्वी जायसवाल- सिकंदर रज़ा, हरारे 2024

पूर्ण सदस्य टीम की ओर से खेले गए किसी भी टी20I में सबसे कम गेंदें

93 नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, चटगांव 2014

99 ओमान बनाम इंग्लैंड, नॉर्थ साउंड 2024

103 नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, शारजाह 2021

106 यूएई बनाम भारत, दुबई 2025

पूर्ण सदस्य टीम के जरिए सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते जीत

101 इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड 2024

93 भारत बनाम यूएई, दुबई 2025

90 श्रीलंका बनाम नेट, चटगाँव 2014

90 ज़िम्बाब्वे बनाम मोज़ाम्बिक, नैरोबी 2024

भारत के खिलाफ सबसे छोटे टी20 इंटरनेशनल टोटल

57 - यूएई बनाम भारत, दुबई, 2025

66 - न्यूजीलैंड बनाम भारत, अहमदाबाद 2023

70 - आयरलैंड बनाम भारत, डबलिन, 2018

80 - इंग्लैंड बनाम भारत, कोलंबो 2012

82 - श्रीलंका बनाम भारत, विशाखापत्तनम 2016

UAE पर लगा सबसे बड़ा दाग, भारत के खिलाफ सिर्फ 57 रन पर ढेर होने का बनाया रिकॉर्ड, इस टीम ने ली राहत की सांस