IND vs PAK : एशिया कप 2025 में अब रविवार यानि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला खेला जाना है. इसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जहां जमकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने एक तंज कसते हुए तारीफ भी की और फिर वसीम अकरम को लेकर बड़ा बयान भी दिया.
पाकिस्तान की गेंदबाजी का ये कॉम्बिनेशन मुझे काफी पसंद आया. मेरे हिसाब से पाकिस्तान का ये गेंदबाजी अटैक भारत को थोड़ा मुश्किल में डाल सकता है. इस गेंदबाज के ग्रुप ने टीम इंडिया को सोचने पर मजबूर जरूर किया होगा.
मांजरेकर ने आगे कहा,
भारतीय बल्लेबाज पहले भी पाकिस्तान को वर्ल्ड स्टेज पर खेल चुके हैं. लेकिन उस समय पाकिस्तान का एक अलग तरह का गेंदबाजी अटैक होता था. वसीम अकरम को जरूर इस बात से नफरत हो जाएगी लेकिन पाकिस्तान के इस अटैक में स्पीड नहीं है.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जारी बवाल
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया में तमाम फैंस इस मुकाबले का बॉयकॉट कर रहे हैं. शायद इसका असर दुबई में भी देखने को मिला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए टिकट अभी तक बिके नहीं हैं. जबकि इसके पीछे का कारण अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नहीं होना भी बताया. हालांकी इन सबके इतर दोनों टीमों एक-दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने मैदान में उतरेंगी.
ये भी पढ़ें :-