SL vs BAN Asia Cup 2025: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच को क्यों कहते हैं नागिन डर्बी, कैसे हुई शुरुआत, टीम इंडिया का भी है कनेक्शन

SL vs BAN Asia Cup 2025: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच को क्यों कहते हैं नागिन डर्बी, कैसे हुई शुरुआत, टीम इंडिया का भी है कनेक्शन
sl vs ban naagin dance

Story Highlights:

श्रीलंका और बांग्लादेश मैच को 2018 से नागिन डर्बी कहा जाने लगा.

2018 निदाहास ट्रॉफी ने दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता को काफी बढ़ा दिया.

एशिया कप 2025 में सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर है. यह मैच दुबई में खेला जाना है. दोनों टीमें ग्रुप बी का हिस्सा थी और वहां से क्वालीफाई करते हुए सुपर-4 में पहुंची है. ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को बड़े आराम से हरा दिया था. ये दोनों टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती है तो उसे नागिन डर्बी कहा जाता है. यह एक दिलचस्प नाम है और इसे ऐसा कहने की भी काफी रोचक कहानी है. 2018 से श्रीलंका-बांग्लादेश मैच को नागिन डर्बी कहा जाने लगा था. पहल सोशल मीडिया से हुई थी और अब तो आधिकारिक तौर पर भी इस मुकाबले के लिए नागिन डर्बी का इस्तेमाल होता है. तो कहा है इसकी पूरी कहानी.

15 फरवरी 2018 का दिन था और श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 मुकाबला खेला जा रहा था. इसमें बांग्लादेशी स्पिनर नजमुल इस्लाम ने श्रीलंकाई ओपनर दनुश्का गुणातिलका को आउट किया और हाथों से सांप जैसी आकृति बनाते हुए जश्न मनाया. नजमुल के ऐसा करने की भी एक कहानी है. वह और वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी साथ में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेला करते थे. दोनों राजशाही टीम का हिस्सा थे. सैमी ने नजमुल को स्नेक निकनेम दिया क्योंकि उनका मानना था कि वह इस तरह से दिखते हैं. इसके बाद नजमुल जब भी विकेट लेते तो वह नागिन डांस करते हुए जश्न मनाते. यहां तक कहानी साफ है.

इसमें कहानी में मोड़ तब आया जब 18 फरवरी को बांग्लादेशी पारी का आखिरी विकेट लेने के बाद गुणातिलका ने भी नागिन डांस किया. तब नजमुल नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे. उन्होंने पिछले मैच में अपने विकेट पर मनाए गए जश्न का जवाब वैसे ही दिया. मार्च में जब श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी हुई थी यह नागिन डांस वाला जश्न अलग ही लेवल पर चला गया. एक-एक खिलाड़ी से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते पहले दोनों टीमों में फैल गया और फिर फैंस भी ऐसा करने लगे.

निदाहास ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी. मुश्फिकुर रहीम ने विजयी रन बनाया और इसके बाद तैश में आकर नागिन डांस करते हुए जश्न मनाया. उन्होंने ऐसा गेंदबाज तिसारा परेरा की तरफ देखते हुए किया. इस घटना ने श्रीलंकाई टीम और फैंस को गुस्सा दिला दिया. अगले मैच में जब फिर से दोनों टीमें आमने-सामने थी तब श्रीलंका को फाइनल में जाने के लिए जीत जरूरी थी. उसने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन का स्कोर बनाया. बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत तक पहुंच गई.

Asia cup 2025: भारत को कांटे की टक्‍कर देने के बाद ओमान ने मांगी NCA में ट्रेनिंग करने की इजाजत, कप्‍तान ने BCCI से की इमोशनल अपील