IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान झेल रहा नुकसान पर नुकसान

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम को तीन बड़े झटके लगे. पहला झटका मैच खत्म होने के बाद लगा जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सहित किसी भी भारतीय खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया. दूसरा झटका सात विकेट की करारी हार थी, जिसमें पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखरी हुई नजर आई. तीसरा और सबसे बड़ा झटका सूर्यकुमार यादव का मैच के बाद दिया गया बयान था. उन्होंने कहा, 'वी स्टैंड ब्य दी विक्टिम्स ऑफ़ दी फैमिलीज़ ऑफ़ पहलगाम वी एक्सप्रेस आवर सॉलिडेटरी वांट टु डेडिकेट दी अवेंट टु ऑल आवर आर्म्ड फोर्सस होप दे कंटिन्यू टु इंस्पायर उस ऑल एंड वी गीव देम मोर रीसनस ऑन दी ग्राउंड व्हेनएवर वी गेट एन ऑपर्च्युनिटी टु मेक देम स्माइल.' इस बयान में उन्होंने पहलगाम अटैक के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को जीत समर्पित की. पाकिस्तान अब सुपर फोर में एक बार फिर भारत से भिड़ेगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम को तीन बड़े झटके लगे. पहला झटका मैच खत्म होने के बाद लगा जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सहित किसी भी भारतीय खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया. दूसरा झटका सात विकेट की करारी हार थी, जिसमें पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखरी हुई नजर आई. तीसरा और सबसे बड़ा झटका सूर्यकुमार यादव का मैच के बाद दिया गया बयान था. उन्होंने कहा, 'वी स्टैंड ब्य दी विक्टिम्स ऑफ़ दी फैमिलीज़ ऑफ़ पहलगाम वी एक्सप्रेस आवर सॉलिडेटरी वांट टु डेडिकेट दी अवेंट टु ऑल आवर आर्म्ड फोर्सस होप दे कंटिन्यू टु इंस्पायर उस ऑल एंड वी गीव देम मोर रीसनस ऑन दी ग्राउंड व्हेनएवर वी गेट एन ऑपर्च्युनिटी टु मेक देम स्माइल.' इस बयान में उन्होंने पहलगाम अटैक के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को जीत समर्पित की. पाकिस्तान अब सुपर फोर में एक बार फिर भारत से भिड़ेगा.