IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने Playing 'XI' का किया ऐलान, ये 11 धुरंधर देंगे टीम इंडिया को टक्कर

IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने Playing 'XI' का किया ऐलान, ये 11 धुरंधर देंगे टीम इंडिया को टक्कर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने बड़ा ऐलान किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस तरह नेपाल के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन (Pakistan Playing XI) का ऐलान मैच के एक दिन पहले कर दिया था. ठीक उसी तरह भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ भी पाकिस्तान ने दिलेरी दिखाते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले कर डाला है. पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ जिस टीम को खिलाया था. उसमें एक भी बदलाव नहीं किया है. नेपाल को पाकिस्तान की इसी टीम ने 238 रनों से हराया था.  

 

पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर


पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है. फखर जमां और इमाम उल हक़ टीम में बने हुए हैं. इमाम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान 91 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि फखर जमां भारत के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. ये दोनों खिलाड़ी नेपाल के खिलाफ मैच में हालांकि कुछ नहीं कर सके थे. 

 

मध्यक्रम की दीवार बाबर आजम और रिजवान 


नंबर तीन पर नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान बाबर आजम ने खुद को रखा है. जबकि इसके बाद नंबर चार पर मोहम्मद रिजवान और फिर सलमान अली अगा खेलते हुए नजर आएंगे.  इस तरह पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना मजबूत मध्यक्रम बरकरार रखा है.

 

निचले क्रम पर शादाब और इफ्तिखार


वहीं नंबर 6 पर इफ्तिखार अहमद को चुना गया है. इफितखार ने हाल ही में नेपाल के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला धमाकेदार शतक जड़ा था. जिससे टीम इंडिया के गेंदबाज इन्हें जल्दी पवेलियन भेजना चाहेंगे.  पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर और उपकप्तान शादाब खान नंबर सात पर जबकि इनके साथ मोहम्मद नवाज को भी स्पिनर के तौरपर टीम में शामिल किया गया है. इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान के लिए तीसरे स्पिनर की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे. 

 

 

तेज गेंदबाजों की तिकड़ी


तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान ने भारत के सामने अपने तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों को उतारने के फैसला किया है. इसमें नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राऊफ को शामिल किया है. ये तीनों गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों को मजा चखाने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगे. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को अपने अनुभव से बैकफुट पर रखना चाहेंगे. 

 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की Playing XI :- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली अगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023: कब और कहां देखें भारत- पाकिस्तान का महामुकाबला? मोबाइल और टीवी पर देखने के लिए करना होगा ये

UP T20 League: फिर छा गए रिंकू सिंह, सुपर ओवर में 6,6,6 जड़ असंभव को किया संभव, सिक्सर किंग का बजा डंका, VIDEO