Asia Cup Final: टीम इंडिया प्रेमदासा स्टेडियम में रखती है दमदार रिकॉर्ड, श्रीलंका को 18 बार दी है शिकस्त, जानिए जरूरी आंकड़े

Asia Cup Final: टीम इंडिया प्रेमदासा स्टेडियम में रखती है दमदार रिकॉर्ड, श्रीलंका को 18 बार दी है शिकस्त, जानिए जरूरी आंकड़े

Story Highlights:

भारतीय टीम ने अभी तक प्रेमदासा स्टेडियम में 49 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 25 में उसे जीत मिली है तो 19 मैच गंवाए हैं.भारत और श्रीलंका अभी तक एशिया कप फाइनल में आठ बार भिड़े हैं. इनमें से पांच बार भारत जीता है.

भारत और श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल में 17 सितंबर को आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें एशिया कप में सबसे सफल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सात तो श्रीलंका ने छह बार यह खिताब जीता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम चाहेगी कि यह खिताब जीतकर वर्ल्ड कप से पहले कामयाबी का स्वाद चखा जाए. साथ ही एशिया कप में अपने खिताबों की संख्या को बढ़ाया जाए. वहीं श्रीलंकन क्रिकेट टीम एशिया कप जीतने में भारत की बराबरी करना चाहेगी. इससे पहले जान लेते हैं कि आर प्रेमदासा स्टेडियम के आंकड़े कैसे हैं और भारतीय टीम का यहां पर क्या हाल रहा है.

भारत का प्रेमदासा स्टेडियम में प्रदर्शन


भारतीय टीम ने अभी तक प्रेमदासा स्टेडियम में 49 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 25 में उसे जीत मिली है तो 19 मैच गंवाए हैं जबकि चार मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकल सका. भारत ने सबसे पहले 1993 में कोलंबो में मैच खेला था जब इसे खेतारामा स्टेडियम कहा जाता था. इसमें एक रन से उसने जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के सामने खेला जहां पर उसे बांग्लादेश से छह रन से हार झेलनी पड़ी थी.

प्रेमदासा में भारत-श्रीलंका का हेड टू हेड प्रदर्शन


प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों को देखा जाए तो यह दोनों पड़ोसी अभी तक 37 बार टकराए हैं. इनमें 18 मुकाबले भारत ने जीते हैं तो 16 श्रीलंका के नाम रहे हैं. तीन मैच का नतीजा नहीं निकल सका. इस तरह मुकाबला काफी कड़ा रहा है. लेकिन पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने यहां लगातार जीत दर्ज की है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 10 वनडे में आठ में भारतीय टीम को कामयाबी मिली है.

 

भारत का आर प्रेमदासा स्टेडियम में सबसे छोटा स्कोर 103 रन का रहा है जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 2008 में बनाया था. श्रीलंका का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 172 रन है जो अभी कुछ दिन पहले ही सुपर-4 मैच में बना था. इस तरह एक बार फिर से यहां पर रोचक भिड़ंत इन दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकती है.

 

एशिया कप फाइनल में कब-कब भिड़े हैं भारत-श्रीलंका


भारत और श्रीलंका अभी तक एशिया कप फाइनल में सात बार भिड़े हैं. इनमें से चार बार भारत जीता है तो तीन बार श्रीलंका विजयी रहा है. आखिरी बार ये दोनों टीमों एशिया कप फाइनल में 2010 में टकराई थीं तब भारत ने 81 रन से विजयी पताका लहराई थी. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2018 में एशिया कप जीता था. 

 

ये भी पढ़ें

सुरेश रैना ने क्यों कहा भारत को वनडे सीरीज में हरा देगा ऑस्ट्रेलिया, इस सूरमा को बताया टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप का एक्स फैक्टर
Indian Team: दिग्गज क्रिकेटर ने खोली टीम इंडिया की पोल, कहा- उन्हें आंकड़ों की चिंता रहती है, निडर होकर नहीं खेलते
IND vs SL Final Weather Update: बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल तो कौन बनेगा Asia Cup का चैंपियन?