Indian Team: दिग्गज क्रिकेटर ने खोली टीम इंडिया की पोल, कहा- उन्हें आंकड़ों की चिंता रहती है, निडर होकर नहीं खेलते

Indian Team: दिग्गज क्रिकेटर ने खोली टीम इंडिया की पोल, कहा- उन्हें आंकड़ों की चिंता रहती है, निडर होकर नहीं खेलते

Highlights:

भारत इस बार वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. इसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा.भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. वह लगातार सेमीफाइनल और फाइनल में मात खा रही है.

Indian Cricket Team ICC Events: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल का कहना है कि भारत निडर होकर नहीं खेलता इस वह से बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाता. उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय खिलाड़ी आंकड़ों की ज्यादा चिंता करते हैं. साइमन डुल (Simon Doull) ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में यह बयान दिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने इस दौरान कहा कि भारत पर अपने घर में खेलने का जबरदस्त दबाव रहेगा. साथ ही कहा कि उनके बल्लेबाज बॉलिंग नहीं करते और गेंदबाज बैटिंग नहीं करते. इसके चलते वे पीछे हैं. भारत इस बार वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. इसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा. भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को खेलेगा. इस बार टीम इंडिया खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वह वर्ल्ड कप का मेजबान है. भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. वह लगातार सेमीफाइनल और फाइनल में मात खा रही है. कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर खिताबी सूखे को खत्म करने का दबाव रहेगा.

 

भारतीय टीम की वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पर डुल ने कहा कि निर्णायक पलों में निडरता नहीं बरतने से वे आईसीसी इवेंट में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा, 'निडर क्रिकेट उनकी समस्या है. वे बेखौफ़ होकर क्रिकेट नहीं खेल पाते. वे आंकड़ों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं और वे आमतौर पर अपने आंकड़ों को लेकर चिंतित रहते हैं. और मेरे लिए उनकी बैटिंग में यह एक मसला है जो चिंता बढ़ाता है.'

 

भारतीय खिलाड़ी अपने बारे में लिखे जाने की चिंता करते हैं!


डुल ने कहा कि भारत के पास एक से बढ़कर एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंट में वे खेल को ऊपर नहीं उठा पाते. उन्होंने कहा, 'उनके पास भरपूर प्रतिभा है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. लेकिन टूर्नामेंट में सही समय पर निडर होकर खेलने की जरूरत है और मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्ल्ड कप में इसके चलते ही उन्हें निराशा मिली है. वे मैदान में उतरकर जोखिम नहीं लेते क्योंकि वे इस बात से डरे रहते हैं कि क्या कहा जाएगा या क्या लिखा जाएगा या उनसे टीम में जगह को लेकर क्या पूछा जाएगा. इस मसले को लेकर मैं उनके बारे में चिंतित हूं.'

 

नासिर हुसैन ने टीम इंडिया पर क्या कहा


नासिर हुसैन टीम इंडिया को लेकर बोले कि भारत के पास कमाल के खिलाड़ी हैं. बैटिंग में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे नाम हैं जो महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. शुभमन गिल के रूप में भविष्य का सितारा है. जसप्रीत बुमराह भी चोट से लौट आए हैं. लेकिन समस्या यह है कि उनके बल्लेबाज बॉलिंग करते हैं और गेंदबाजों को बल्लेबाजी नहीं आती. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है. साथ ही उन पर काफी दबाव रहेगा. ऐसा देखा गया है कि जब वे नॉकआउट में जाते हैं तब बिखर जाते हैं. यहां पर उन्हें दिलेरी दिखाने की जरूरत है.

 

मॉर्गन बोले हार्दिक टीम इंडिया को बनाते हैं मजबूत


इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ऑएन मॉर्गन ने कहा कि हार्दिक पंड्या के होने से भारत मजबूत है. अगर वह पूरी तरह से फिट रहे और कमाल की बॉलिंग कर सके तो वह दावेदार रहेंगे. बहुत कम टीमों के पास ऐसे प्लेयर हैं जो टॉप-6 में खेलते हैं और बॉलिंग भी कर सकते हैं. ज्यादातर टीमों के पास स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर ही हैं. ऐसे में हार्दिक भारत को मजबूत बनाते हैं.
 

ये भी पढ़ें

IND vs SL Final Weather Update: बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल तो कौन बनेगा Asia Cup का चैंपियन?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, भारत से मैच में चोटिल हुआ तूफानी गेंदबाज वर्ल्ड कप से होगा बाहर!
India-Pakistan के बीच कब शुरू होगी बाइलेटरल सीरीज? खेल मंत्री ने दिया जवाब