Ebadot Hossain Bangaldesh Asia Cup Squad: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन एशिया कप 2023 से बाहर हो गए. घुटने में चोट की चलते वे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. इबादत हुसैन एशिया कप के तैयारी कैंप का हिस्सा थे. तंजिम साकिब बांग्लादेश टीम में उनकी जगह आए हैं. इबादत बांग्लादेश के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक थे और उनके बाहर होने से निश्चित रूप से टीम की संभावनाओं पर असर पड़ेगा. यह खिलाड़ी बांग्लादेश की एयरफॉर्स का हिस्सा है और विकेट लेने के बाद उनका सैल्यूट वाला सेलिब्रिशेन काफी लोकप्रिय है. बांग्लादेश ने 12 अगस्त को शाकिब अल हसन की कप्तानी में एशिया कप स्क्वॉड चुनी थी.
जानकारी के अनुसार, इबादत को जुलाई में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल) चोट लगी थी. उन्हें इसके बाद भी बांग्लादेश की एशिया कप स्क्वॉड में चुना गया था. उम्मीद की जा रही थी कि वे आने वाले कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे. लेकिन जांच में सामने आया कि उन्हें रिहैब में कम से कम छह सप्ताह बिताने होंगे. ऐसे में बांग्लादेश बोर्ड ने दो महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए उनको लेकर जोखिम नहीं लेने का फैसला किया. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मैच से होनी है.
इबादत की चोट को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ स्पोर्ट्स फिजिशियन डॉक्टर देबाशीश चौधरी ने कहा, चोट के बाद इबादत छह सप्ताह के लिए रिहैब में है. हमने इस दौरान कई बार एमआरआई कीं और इनसे पता चला कि एसीएल दिक्कत कर रही है और इसकी देखभाल की जरूरत है. इसलिए वह एशिया कप से बाहर रहेगा.
इबादत की जगह आए 20 साल के तंजिम हसन साकिब हाल 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहे हैं. हाल ही में वे इमर्जिंग एशिया कप में भी खेले थे. यहां तीन मैच में नौ विकेट उनके नाम रहे थे. उन्होंने अभी तक सीनियर लेवल पर बांग्लादेश के लिए कोई वनडे नहीं खेला है.
Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड
शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो, तौहिद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसूम अहमद, शमीम हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजिम हसन, हसन महमूद.
ये भी पढ़ें
Asia Cup की टीम इंडिया में तिलक अंदर, चहल बाहर, अश्विन-सुंदर में कोई क्यों नहीं, सामने आए ये जवाब
Rohit Sharma टीम इंडिया के सेलेक्शन के बाद क्यों बोले- फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब तबाही मचाना थोड़ी है, ऐसी पागलपंती हम नहीं करते