IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का कहना है कि नेपाल पर मिली बड़ी जीत से उनकी टीम को आत्मविश्वास मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसा ही खेल भारत के खिलाफ भी रहेगा. पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में नेपाल पर 238 रन से जबरदस्त जीत दर्ज की. उसके कप्तान बाबर ने 151 रन की पारी खेली तो इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने 109 रन बनाए. इन दोनों ने नेपाल की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दी. इफ्तिखार का मानना है कि भारत के खिलाफ मैच में भी पाकिस्तान अच्छा खेल दिखाएगा.
बाबर ने नेपाल को हराने के बाद कहा, ‘यह मैच भारत के खिलाफ मैच के लिए अच्छी तैयारी थी क्योंकि इससे हमें आत्मविश्वास मिला. हम हर मैच में 100 फीसदी देना चाहते हैं, उम्मीद है कि वहां भी ऐसा करेंगे.’ बाबर अभी तक भारत के खिलाफ पांच वनडे खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 31.60 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं. 48 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. बाबर जो पांच वनडे भारत के खिलाफ खेले हैं उनमें से चार में पाकिस्तान हारा है. इनमें से एक-एक शिकस्त चैंपियंस ट्रॉफी 2017 व वर्ल्ड कप 2019 में मिली है तो दो एशिया कप 2018 में. बतौर कप्तान बाबर पहली बार भारत के खिलाफ वनडे मुकाबल खेलने के लिए उतरेंगे.
इफ्तिखार भारत से पहले मैच पर क्या बोले
इफ्तिखार ने पहला वनडे शतक लगाने के बाद भारत के खिलाफ मैच के बारे में कहा, 'भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहम रहता है. जिस तरह से हम लोगों के पास आत्मविश्वास है और हम जीतकर आ रहे हैं तो रिजल्ट अच्छा मिलेगा. कोशिश करेंगे, 100 फीसदी देंगे, ईमानदारी से खेलेंगे और उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छा रिजल्ट मिलेगा.' इफ्तिखार पहली बार भारत के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलेंगे. वनडे इंटरनेशनल में 2015 में कदम रखने वाले इस बल्लेबाज ने अभी तक 15 मुकाबले खेले हैं. इनमें 50.25 की औसत से 401 रन बनाए हैं.
भारत-पाकिस्तान का वनडे में कैसा है रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान 50 ओवर क्रिकेट में आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में भिड़े थे तब टीम इंडिया को जीत मिली थी. इसके बाद से ये दोनों पड़ोसी आपस में चार टी20 मैच खेल चुके हैं और इनमें दोनों को दो बार कामयाबी मिली है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अभी तक 13 बार आपस में भिड़े हैं. इनमें से सात मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं तो पांच में पाकिस्तान को कामयाबी मिली. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. ओवरऑल देखा जाए तो वनडे फॉर्मेट में भारत पाकिस्तान की 132 बार टक्कर हुई है. इनमें से 55 में भारतीय टीम जीती है और 73 बार पाकिस्तान विजेता बना है.
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच कब, कहां होगा
एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं और इनके साथ नेपाल भी है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
एशिया कप 2023 की भारत-पाकिस्तान स्क्वॉड
एशिया कप भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा.
ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन
एशिया कप पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
रिजर्व- तैयब ताहिर.
CPL 2023: शाहरुख खान की टीम के हीरो बने गप्टिल, 9 छक्कों से ठोका आतिशी शतक, रॉयल्स को 133 रन से धोया