IND vs PAK Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 के मुकाबले में बारिश की आशंकाएं सही साबित हुईं. दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच को बरसात के चलते रोकना पड़ा. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया के 24.1 ओवर के खेल के बाद अचानक ने मूसलाधार बारिश शुरू हुई और इसके चलते खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. ग्राउंड स्टाफ ने फौरन पूरे मैदान को कवर किया. तेज बरसात के चलते इस मुकाबले का नतीजा डकवर्थ लुईस सिस्टम से निकलने की संभावलाएं जगी हैं. जान लेते हैं पाकिस्तान को किस तरह का लक्ष्य मिल सकता है.
विराट कोहली और केएल राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे थे. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व दिन रखा है. अगर मैच आज पूरा नहीं हुआ तो कल वहीं से दोबारा शुरू होगा जहां मैच रोका जाएगा. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
अगर बारिश रुकी और 20-24 ओवर का खेल हो पाया तो क्या लक्ष्य होगा
20 ओवर: 181 रन
21 ओवर: 187 रन
22 ओवर: 194 रन
23 ओवर: 200 रन
24 ओवर: 206 रन
भारत की आतिशी बैटिंग
भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ रन जुटाए और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. रोहित ने पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी को छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. वे पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने वनडे में शाहीन के पहले ओवर में छक्का लगाया. उनके बाद शुभमन ने इस बाएं हाथ के गेंदबाज को निशाने पर लिया. उन्होंने एक ही ओवर में तीन चौके लगाए. वे पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने शाहीन को एक वनडे में छह बाउंड्री जड़ी. पहले विकेट के लिए रोहित और शुभमन ने 121 रन की साझेदारी. भारतीय कप्तान पहले विकेट के रूप में आउट हुए और शादाब खान का शिकार बने. कुछ देर बाद शुभमन भी चलते बने. उन्हें शाहीन ने वापस भेजा.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK : शाहीन अफरीदी की छठी गेंद पर रोहित ने जड़ा दमदार छक्का, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, देखें Video
Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर, वॉर्म अप में श्रेयस अय्यर की पीठ में हुई दिक्कत