8000Km का सफर, 73 ओवर फील्डिंग और 9 दिन का इंतजार... जानिए श्रीलंका में अभी तक क्यों बैटिंग नहीं कर सका पाकिस्तान?

8000Km का सफर, 73 ओवर फील्डिंग और 9 दिन का इंतजार... जानिए श्रीलंका में अभी तक क्यों बैटिंग नहीं कर सका पाकिस्तान?

Highlights:

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच आई बारिशबारिश के चलते रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया मैचश्रीलंका में अभी तक बैटिंग नहीं कर सका पाकिस्तान

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान में होने वाले सभी चार मैच जहां समाप्त हो चुके हैं. वहीं एशिया कप के सुपर-4 मैच में बारिश का साया जारी है. जिसके तहत भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सुपर-4 का कोलंबो में होने वाले मैच भी अब रिजर्व डे यानि 11 सितंबर को शिफ्ट कर दिया गया है. इस तरह एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल में कराए जाने से पाकिस्तान की टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में अभी तक श्रीलंका की सरजमीं पर बैटिंग नहीं कर सकी है. जबकि इस बीच बाबर आजम की टीम पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तकरीबन 8000 किलोमीटर का सफर भी तय कर चुकी है. जबकि कुल मिलाकर देखा जाए तो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को श्रीलंका में 73 ओवर फील्डिंग करने के बाद 9 दिन से बल्लेबाजी का इंतजार है.

 

पिछले मैच में भी नहीं मिली थी बैटिंग 


दरअसल, पाकिस्तान की टीम पहली बार श्रीलंका में तब आई थी. जब दो सितंबर को उसे भारत के खिलाफ महामुकाबला खेलना था. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने करीब 2700 किलोमीटर का सफर तय किया. जिसके बाद टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 48.5 ओवर में ऑलआउट होने तक 266 रन बनाए. इसके बाद बारिश आने से मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ और उसे रद्द कर दिया गया. अब पाकिस्तान की टीम फिर श्रीलंका से उड़ान भरकर अपने देश गई. जहां से भारत के खिलाफ सुपर-4 में होने वाले मैच के लिए फिर से बाबर आजम की टीम करीब 2700 किलोमीटर की दूरी तय करके श्रीलंका आई. इस दौरान पाकिस्तान ने टॉस जीता लेकिन कप्तान बाबर आजम ने बैटिंग की बजाए गेंदबाजी लेना सही समझा. जिससे पाकिस्तान की टीम को फिर से श्रीलंका में बल्लेबाजी का इंतजार करना पड़ा.

 

पाकिस्तान के लिए थकाऊ बना एशिया कप 2023 


सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 24.1 ओवर तक फील्डिंग कर चुकी थी. तभी मैच में तेज बारिश आई और मैच जो रोक दिया गया. कोलंबो में बारिश रुकने के बाद मैच को दुबारा शुरू कराने का भरसक प्रयास किया गया. लेकिन बाद में जैसे ही दोबारा बारिश आई, इसे रिजर्व डे के लिए शिफ्ट कर दिया गया. इस तरह पाकिस्तान के बैटिंग का इंतजार अब एक दिन और बढ़ गया. अब देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम दो बार श्रीलंका आई जबकि एक बार लौटकर अपने देश भी गई. जिससे उसने 9 दिनों में करीब 8000 किलोमीटर की दूरी तय कर डाली. लेकिन श्रीलंका की पिच पर बल्लेबाजी करने का मौका अभी तक नहीं मिला है. अब देखना होगा रिजर्व डे वाले दिन पाकिस्तान को बैटिंग करने का मौका मिलता है या नहीं. क्योंकि रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं भारत ने सुपर-4 के मुकाबले में बारिश आने तक 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : रिजर्व डे पर वहीं से जारी रहेगी भारत की पारी या दोबारा शुरू होगा मैच, जानिए क्या कहते हैं नियम?

IND vs PAK मैच में सूना रहा कोलंबो स्टेडियम, दर्शकों का टोटा, क्या पाकिस्तान क्रिकेट के लालच से बिगड़ा माहौल?