India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

India Asia Cup 2023 Squad: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की एशिया कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान 21 अगस्त को दिल्ली में होना है. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाला सेलेक्शन पैनल स्क्वॉड का चयन करेगा और इसके जरिए वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया का पता भी चल जाएगा. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सेलेक्शन मीटिंग में मौजूद रहेंगे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी और केएल राहुल व श्रेयस अय्यर के फिटनेस अपडेट के चलते टीम सेलेक्शन में देरी हुई. अगर सभी खिलाड़ी फिट होते हैं तो एशिया कप के लिए भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय है केवल एक जगह को लेकर कशमकश रहेगी. देखना होगा कि सेलेक्शन पैनल किसे चुनता है.

 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर की जगह तय है. अब आखिरी स्थान के लिए सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल के बीच टक्कर है. अगर श्रेयस पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तब सूर्या का सेलेक्शन तय है. अगर भारत तीन स्पिनर्स के साथ जाता है तब चहल की एंट्री होगी. भारत के पास बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा हैं. इस वजह से भी चहल का पलड़ा भारी होता है. अक्षर और जडेजा एक जैसी ही खासियत लाते हैं जबकि चहल के आने से बॉलिंग में लेग स्पिनर का ऑप्शन रहेगा. इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी सेलेक्शन को लेकर चल रहा है. लेकिन अभी फिट होकर लौटे हैं तो उन्हें 50 ओवर टूर्नामेंट के लिए चुनने की संभावना कम है.

 

तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर या सूर्या?

 

भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए चहल और अक्षर की भी टक्कर हैं. अगर भारत तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के साथ जाता है तब चहल का दावा मजबूत होगा लेकिन अगर भारत ऑलराउंडर का विकल्प लेता है तो अक्षर का चयन पक्का है. केएल राहुल की वापसी तय मानी जा रही है. उन्होंने पिछले 10-15 दिन में बढ़िया रिकवरी की है और जिस तरह से वे प्रैक्टिस में प्रदर्शन कर रहे हैं उसने भारतीय सेलेक्टर्स का सिरदर्द कम किया है. श्रेयस को लेकर ही अभी संशय है. उनको लेकर अभी भी कंफ्यूजन बनी हुई है. अगर वे नहीं चुने जाते हैं तो सूर्या का सेलेक्शन होगा.

 

बुमराह होंगे भारतीय बॉलिंग अटैक के मुखिया

 

बुमराह का सेलेक्शन तय है. उन्होंने 18 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से वापसी की. करीब एक साल बाद वापस आते हुए बुमराह ने दो विकेट चटकाए. उन्हें एशिया कप से पहले अभी कम से कम दो टी20 और खेलने हैं. बुमराह को लेकर सेलेक्टर्स निश्चिंत हैं. वे एशिया कप में भारतीय बॉलिंग के मुखिया होंगे. उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज व मोहम्मद शमी होंगे. शार्दुल ठाकुर चौथे पेसर के तौर पर भारतीय टीम में होंगे. उनके होने से भारत के पास निचले क्रम में बल्ले से उपयोगी देने वाला खिलाड़ी भी रहेगा.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज जलते कोयलों पर चल रहा, Video वायरल, जानिए क्यों कर रहा ऐसा
टीम इंडिया के लिए नंबर-4 का सिरदर्द कौन कर सकता है समाप्त, शास्त्री व गांगुली ने इस खिलाड़ी का लिया नाम

Jasprit Bumrah ने वापसी करते हुए कैसे पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट, रवि बिश्नोई ने खोला राज, कहा- चौका पड़ने के बाद...