Asia Cup Teams: एशिया कप पांच साल बाद वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका में इसके मैच होंगे. 30 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के जरिए नेपाल एशिया कप में एंट्री करने जा रहा है. यह टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई है. नौ साल बाद एशिया कप में कोई नहीं टीम देखने को मिल रही है. नेपाल टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. इससे पहले 2014 में अफगानिस्तान ने एशिया कप खेलना शुरू किया था और तब से यह टीम इसकी मुख्य टीमों में से एक बन गई है. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश एशिया कप में लगातार खेल रहे हैं. अब जानिए एशिया कप में कौन-कौनसे देश खेल चुके हैं और कब किसकी एंट्री हुई.
एशिया कप का आगाज 1984 में हुआ और पहला एडिशन यूएई में खेला गया. इसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया. ये तीनों देश एशिया कप खेलने वाली शुरुआती टीमें हैं. 1986 में बांग्लादेश की एशिया कप में एंट्री होती है. भारत के श्रीलंका में हुए टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने के चलते बांग्ला टीम को मौका मिला. इसके 18 साल बाद एशिया कप में कोई नया सदस्य आया. 2004 के एडिशन में यूनाइटेड अरब अमीरात और हांग कांग के रूप में दो देश एक साथ इस टूर्नामेंट में आए. फिर 10 साल बाद यानी 2014 में अफगानिस्तान आया और अब नेपाल एशिया कप खेलने जा रहा है.
कितनी टीमें खेल चुकी हैं एशिया कप
अभी तक कुल आठ टीमों ने एशिया कप खेला हैं. इनमें से श्रीलंका इकलौती टीम है जिसने सभी 15 एडिशन खेले हैं. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश 14 एडिशन का हिस्सा रहे हैं. टीम इंडिया ने 1986 तो पाकिस्तान ने 1991 का एशिया कप मिस किया था. बांग्लादेश पहली बार के टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं था. अफगानिस्तान, यूएई ने तीन-तीन, हांग कांग ने चार बार एशिया कप में भाग लिया है.
एशिया कप सर्वाधिक बार किसने जीता
भारत ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप जीता है. उसके बाद श्रीलंका छह और पाकिस्तान दो बार विजेता बना है. भारत ने कुल 10 बार एशिया कप फाइनल खेला है. इस मामले में श्रीलंका सबसे आगे है जिसने 12 बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. पाकिस्तान पांच और बांग्लादेश तीन बार एशिया कप फाइनल में गए हैं.
ये भी पढ़ें
Asia Cup History: जब श्रीलंका की वजह से भारत ने एशिया कप का किया बॉयकॉट, जानिए क्यों हुआ था ऐसा
विराट कोहली ने एशिया कप से पहले जाहिर किया ODI क्रिकेट से लगाव, बोले- इसमें होती है कड़ी परीक्षा
जिसे 3 टेस्ट खिलाकर भूल गया इंग्लैंड उसने बरपाया कहर, 15 रन देकर किए 7 शिकार, केवल 2 बल्लेबाज जा सके दहाई पार