Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, टीम को कप्तानी करते हुए जिताए थे 22 में से 15 मैच

Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, टीम को कप्तानी करते हुए जिताए थे 22 में से 15 मैच

Gyanendra Malla Nepal Cricketer: नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला (Gyanendra Malla) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से ठीक पहले यह कदम उठाया. 32 साल के ज्ञानेंद्र मल्ला ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 37 वनडे और 45 टी20 मुकाबले खेले. 50 ओवर फॉर्मेट में उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team)  के लिए सात अर्धशतकों की मदद से 876 रन बनाए. 2022 में नामीबिया के खिलाफ बनाए 75 रन उनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर रहा. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतकों से 883 रन रहे. इस फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट 120.29 की रही. 2019 में उन्होंने भूटान के खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी जो नेपाल की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.

 

मल्ला का आखिरी वनडे मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ रहा. यह मैच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर्स के तहत खेला गया था. नेपाल वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गया था. लेकिन इससे पहले उसने रीजनल टूर्नामेंट्स में कमाल करते हुए क्वालिफायर्स के लिए जगह बनाई थी. मल्ला एशिया कप 2023 में खेल सकते थे. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है.

 

मल्ला ने संन्यास का ऐलान करते हुए क्या कहा

 

मल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'भारी लेकिन आभार से भरे दिल के साथ मुझे लगता है कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का सही समय है. यह पवित्र खेल मेरे अस्तित्व का सार रहा है- लोकल स्तर पर खेलने से लेकर नेशनल लेवल तक जाने ने मुझे जीवन, दृढ़ निश्चय और एकजुटता के अमूल्य सबक सिखाए हैं. पिच पर जो एक-एक डग भरा गया उन्होंने मुझे देश के प्रतिनिधित्व को लेकर गर्व से भरा.' उन्होंने कोचेज, फैंस और परिवार का शुक्रिया जताते हुए कहा, 'यह अलविदा नहीं है, यह मेरे सफर का नया अध्याय है. एक यात्रा जहां मैं खेल का मजबूत समर्थक रहूंगा, इसकी क्रांति का गवाह बनूंगा और मेरे प्यारे देश का झंडाबरदार रहूंगा.'

 

 

कैसी रही ज्ञानेंद्र मल्ला की कप्तानी

 

मल्ला ने 10 वनडे में नेपाल की कप्तानी की और इनमें से छह में टीम को जीत मिली. टी20 इंटरनेशनल में उनके नेतृत्व में टीम ने 12 में से नौ मुकाबले जीते. करियर के दौरान मल्ला नेपाल के क्रिकेट इतिहास के कुछ यादगार मौकों का हिस्सा बने. उन्होंने 2014 टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में हांग कांग पर 80 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. वह नेपाल की ओर से वनडे अर्धशतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने. उन्होंने यह कमाल 2018 में नेदरलैंड्स के खिलाफ टीम के वनडे डेब्यू में किया. मल्ला नेपाल की ओर से 2006 व 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेले. 2006 में उन्होंने प्लेट सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 46 रन की पारी खेली और टीम को दो रन की सनसनीखेज़ जीत दिलाई. दो दिन बाद नेपाल ने प्लेट फाइनल में न्यूजीलैंड को एक विकेट से पीटा.
 

ये भी पढ़ें

Alex Hales Retirement : एक ओवर में ठोके 55 रन, ड्रग्स के चलते झेला बैन, फिर भी बना इंग्लैंड का वर्ल्ड चैंपियन, अब किया संन्यास का ऐलान
IND vs WI : बल्ला लेकर अंदर गए चहल फिर आए बाहर, खड़े होकर देखते रहे मुकेश, अंपायर ने लिया फैसला, जानें क्या है ये ड्रामा?
आयरलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह