इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales Retirement) ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. हेल्स ने इंग्लैंड के लिए पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के रूप में ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला था. जिसमें इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. इस तरह वर्ल्ड कप विनर बनने के बाद 34 साल के हो चुके हेल्स ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. हेल्स की पहचान जहां वर्ल्ड कप विनर के तौरपर है. वहीं एक समय ड्रग्स लेने के चलते उन्हें बैन भी झेलना पड़ा था. लेकिन फिर भी हेल्स ने हार नहीं मानी और ताबड़तोड़ वापसी करते हुए इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिता डाला था.
हेल्स को विरासत में मिला क्रिकेट
हेल्स की बात करें तो क्रिकेट उन्हें विरासत में मिला था. उनके पिता गैरी ब्रोक भी क्रिकेटर रहे. जबकि दादा ने टेनिस खेलते हुए इंग्लैंड के लिए विंबलडन भी खेला. इस तरह स्पोर्ट्स से जुडी फैमिली के चलते हेल्स ने बचपन से ही क्रिकेट में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था. हेल्स पहले तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन बाद में वह एक विस्फोटक बल्लेबाज बनकर तब सामने आए. जब नॉटिंघम काउंटी से खेलते हुए हेल्स ने 16 साल की उम्र में साल 2005 में एक टी20 टूर्नामेंट के दौरान एक ओवर में 55 रन ठोक डाले थे. इस ओवर में गेंदबाज ने तीन नो बॉल डाली थी. जिसमें हेल्स ने आठ छक्के और एक चौका जड़ा था.
ड्रग्स के चलते झेला बैन
एक ओवर में 55 रन जड़कर सनसनी फैलाने वाले हेल्स ने इंग्लैंड के लिए साल 2011 में भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन मैदान के बाहर के व्यवहार और कुछ हरकतों की वजह से भी चर्चा में बने रहे. साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच के बाद हेल्स अपने साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स के साथ मारपीट कर बैठे थे. जिसके लिए उन्हें अगले मैच से बाहर कर दिया गया था. जबकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बाद में हेल्स को उनकी हरकत के लिए 6 मैचों से बाहर किया था.
ये भी पढ़ें :-