IND vs BAN: भारत की हार टेंशन लेने वाली नहीं, दूसरी टीमों को टेंशन देने वाली है, मैच के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्‍या कह दिया?

IND vs BAN: भारत की हार टेंशन लेने वाली नहीं, दूसरी टीमों को टेंशन देने वाली है, मैच के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्‍या कह दिया?

Highlights:

भारत को एशिया कप 2023 में पहली हार मिलीबांग्‍लादेश ने भारत को 6 रन से हरायाटीम स्‍टार्स प्‍लेयर्स के बिना मैदान पर उतरी थी

एशिया कप 2023 में भारत का जो अजेय सफर चल रहा था, उसे बांग्‍लादेश ने रोक दिया. पाकिस्‍तान और श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में बांग्‍लादेश के हाथों 6 रन से हार गई  है. भारत की इस हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. वर्ल्‍ड कप तैयारी पर सवाल खड़े होने लगे हैं, मगर रोहित शर्मा की बात माने तो बांग्‍लादेश के हाथों भारत की हार टेंशन लेने वाली नहीं, बल्कि दूसरी टीमों को टेंशन देने वाली है.


टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी थी, मगर श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले ये मैच टीम इंडिया के लिए अपनी तैयारियों को परखने का मौका था, मगर इस मैच में बेंच स्‍ट्रेंथ को आजमाया गया. भारत ने 5 बदलाव किए थे. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह सहित कई स्‍टार प्‍लेयर्स को आराम दिया गया था. तिलक वर्मा ने वनडे डेब्‍यू किया. मोह‍म्‍मद शमी, प्रसिद्ध कृष्‍णा को भी मौका दिया गया. हालंकि बेंच स्‍ट्रेंथ अपनी ताकत नहीं दिखा पाया. 

 

बेंच स्‍ट्रेंथ को मौका


हार के बाद भारतीय कप्‍तान का कहना है कि उनकी प्‍लानिंग आगे की है. यानी वर्ल्‍ड कप की है. इस मैच में बस उसे आजमाया गया था. उन्‍होंने कहा कि वो बेंच स्‍ट्रेंथ को कुछ मौके देना चाहते थे. उनके दिमाग में आगे की योजना है. कप्‍तान ने कहा कि उन प्‍लेयर्स को मौका दिया गया, जो शायद वर्ल्‍ड कप खेल सकते हैं. 

 

अक्षर और गिल की तारीफ

 

रोहित ने अक्षर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने कमाल की बल्‍लेबाजी की, मगर फिनिश नहीं कर पाए. गिल के लिए उन्‍होंने कहा कि उनका शतक गजब था. वो बिल्‍कुल क्‍लीयर हैं कि टीम के लिए वो क्‍या करना चाहते हैं. वो पिछले कुछ समय से अच्‍छी फॉर्म में हैं. नई गेंद का सामना बहुत मजबूती से करते हैं. 

 

ये भी पढ़ें:- 

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने शतक ठोक अकेले लड़े शुभमन गिल, एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को 6 रन से मिली हार

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

SA vs AUS मैच में टूटा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ साउथ अफ्रीका का नाम