Tanzim Sakib Controversy : महिला विरोधी पोस्ट करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी ने मांगी माफ़ी, सदमे में पूरा परिवार

Tanzim Sakib Controversy : महिला विरोधी पोस्ट करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी ने मांगी माफ़ी, सदमे में पूरा परिवार

Highlights:

तंजीम साकिब ने महिला विरोधी पोस्ट पर मांगी माफ़ीबांग्लादेश के लिए खेला था एशिया कप 2023वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलते आ सकते हैं नजर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश की भारत के खिलाफ जीत में रोहित शर्मा और तिलक वर्मा का कैच लेने वाले तंजीम साकिब (Tanzim Sakib) एक बड़ी मुसीबत में फंस गए थे. तंजीम का एक साल पुराना फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने महिलाओं के खिलाफ नफरती बात लिखी थी. तंजीम ने लिखा था कि अगर पत्‍नी काम करती है तो इससे उसकी खूबसूरती खराब हो जाती है. इतना ही नहीं परिवार और समाज भी खत्‍म हो जाता है. तंजीम के इस पोस्ट पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक्शन में आया और इस खिलाड़ी ने अब मागी मांग ली है. हालांकि बोर्ड ने तंजीम को बड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

 

तंजीम के पोस्ट पर बोर्ड ने क्या कहा ?


तंजीम के पोस्ट पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन अध्यक्ष जलाल युनूस ने मंगलवार को शेर-ए बांगला स्टेडियम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हमने तंजीम साकिब से बातचीत की और उसके फेसबुक पोस्ट को लेकर जानना चाहा. उसने बताया कि ये पोस्ट उसने किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि उन्होंने अपने लिए पोस्ट किया था. अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो उसे इसके लिए खेद है और उसने माफ़ी भी मांगी.

 

तंजीम ने स्वीकारी गलती 


जलाल ने आगे कहा कि महिलाओं के संबंध में किए इस पोस्ट की सारी जिम्मेदारी उसने ली है. उसने जोर देकर कहा कि वह महिलाओं से नफरत नहीं करता है. उसकी मां भी एक महिला है तो वह महिलाओं से कैसे नफरत कर सकता है. हमने उसे चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर इस तरह का कोई भी मामला सामने आया तो उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. तंजीम ने कहा कि वह अब इस तरह की चीजों से पूरी तरह दूर रहेंगे.

 

तंजीम का परिवार डरा हुआ है 


जलाल ने अंत में कहा कि हम उसपर पूरी तरह से नजर रखेंगे और उनका परिवार भी इससे काफी सदमे में और डरा हुआ है. उन सभी को इस तरह की स्थिति की उम्मीद नहीं थी. वर्ल्ड कप आ रहा है और वह युवा खिलाड़ी है. इसलिए हमने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दी है. उसने अपना पोस्ट फेसबुक से हटाते हुए माफ़ी मांगी और उसे अपने किए पर शर्मिंदगी भी है.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से पहले शमी को मिली बड़ी राहत, कोलकाता के कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या है मामला ?

Asian Games : चीन ने भारत पर बरसाए दनादन गोल, 21 साल बाद भारतीय फुटबॉल टीम को 5-1 से रौंदा