भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को बड़ी राहत मिली है. टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज शमी एशिया कप 2023 का खिताब श्रीलंका में जीतने के बाद सीधे कोलकाता पहुंचे. जहां पर मंगलवार को पेशी के साथ अलीपुर कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है. शमी पर उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. जिस पर शमी को राहत मिल गई है.
साल 2018 का था मामला
दरअसल, हसीन जहां ने साल 2018 में शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और क्रूरता का मामला दर्ज कराया था. हसीन ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद शमी ने उनके साथ मारपीट की और घरेलू हिंसा जैसे मामले के तहत अलीपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस पर महिला शिकायत सेल ने शमी और उनके भाई से पूछताछ भी की थी. जिस पर कोलकाता के स्थानीय कोर्ट ने वारंट जारी करने के बाद उस पर रोक लगा डाली थी. इसी मामले पर अब शमी को जमानत मिल गई है.
22 सितंबर को मैच खेलेंगे शमी
वहीं शमी की बात करें तो एशिया कप 2023 में धमाल मचाने के बाद अब वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते नजर आएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है. इसके लिए सभी खिलाड़ी 20 सितंबर तक चंडीगढ़ पहुंचेंगे. यानि अब शमी जल्द ही कोलकाता से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. भारत के लिए शमी अभी तक 92 वनडे मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-