एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में फुटबॉल के मैदान में भारतीय फुटबॉल टीम साल 2014 के बाद खेलने उतरी तो उसका आगाज फीका रहा. सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम को चीन के सामने 1-5 से हार का सामाना करना पड़ा. जिससे पहली बार एशियन गेम्स में चीन के सामने बतौर कप्तान खेलने वाली छेत्री की टीम पर दनादन गोल बरसे. भारत के लिए एशियन गेम्स के पहले मैच में जहां एक गोल सिर्फ राहुल ही कर सके. वहीं चीन के खिलाड़ियों ने भारत के डिफेंस को तहस-नहस करते हुए पांच गोल करके एशियन गेम्स में 21 साल बाद भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में उसे हार का स्वाद चखाया. इससे पहले एशियन गेम्स में भारत और चीन के बीच मुकाबला 21 साल पहले हुआ था.
चीन की जोरदार शुरुआत
मैच की शुरुआत में ही फीफा की 80वीं रैंक वाली चीन ने 99वीं रैंक वाली भारतीय फुटबॉल टीम पर अटैक किया. मगर भारत के गोलकीपर गुरमीत ने हेडर के जरिए गोल होने से रोक लिया. इसके बाद भी हालंकि चीन के खिलाड़ियों ने सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम के डिफेंस पर दबाव बनाए रखा और मैच के 17वें मिनट में चीन ने पहला गोल दाग डाला. चीन के लिए टियानी ने हेडर के जरिए शानदार गोल दागकर चीन को भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिला डाली.
भारत का पलटवार
अब एक गोल से पीछे होने के बाद छेत्री की टीम ने मैच में पकड़ बनाए रखी लेकिन मैच के 24वें मिनट में गुरमीत ने फिर से पेनल्टी पर गोल होने से रोक लिया. इसके बाद पहले हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में राहुल ने अपने पैरों का जलवा दिखाया और मैच का दूसरा जबकि भारत के लिए पहला गोल दाग डाला. जिससे पहले हाफ की समाप्ति तक भारत और चीन का स्कोर 1-1 से बराबर रहा.
दूसरे हाफ में चीन का धमाका
मैच के दूसरे हाफ की शुरुआत में फिर से चीन की टीम भारतीय फुटबॉल टीम पर हावी नजर आई. चीन ने मैच के 51वें मिनट में मैच का तीसरा जबकि अपना दूसरा गोल स्कोर कर डाला. चीन के लिए इस बार दाई वेजुन ने बॉक्स के किनारे से लेफ्ट कॉर्नर की तरफ बेहतरीन गोल कर डाला. जिससे चीन ने फिर से भारत पर 2-1 से बढ़त बना डाली.
तीन मिनट में दागे दो गोल
अब 1-2 से पीछे होने के बाद चीन की टीम को छेत्री के साथी खिलाड़ी पकड नहीं सके. मैच के 72वें मिनट में वांग के लॉन्ग पास पर ताओ कियांगलॉन्ग ने बेहतरीन गोल करके चीन को मैच में 3-1 की बढ़त दिला डाली. जहां से भारत के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया था. लेकिन भारत के लिए मुसीबतें कम नहीं हुई और बल्कि तीन मिनट बार फिर मैच के 75वें मिनट में चीन के लिए ताओ ने अपना दूसरा गोल दाग डाला. जिससे चीन ने भारत को 4-1 के बड़े अंतर से पीछे कर दिया. हालांकि चीन यही नहीं रुका और उसके लिए मैच के अंत में जुड़ने वाले इंजरी टाइम में हाओ फैंग ने गोल करके चीन को 5-1 से आगे कर डाला. जिसके बाद भारत कोई गोल नहीं कर सका और मैच में 1-5 से बुरी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-