Asian Games : चीन ने भारत पर बरसाए दनादन गोल, 21 साल बाद भारतीय फुटबॉल टीम को 5-1 से रौंदा

Asian Games : चीन ने भारत पर बरसाए दनादन गोल, 21 साल बाद भारतीय फुटबॉल टीम को 5-1 से रौंदा

Story Highlights:

चीन ने भारत को हरायाएशियन गेम्स के पहले मैच में हारी भारतीय टीमसुनील छेत्री की टीम सिर्फ एक गोल ही कर सकी

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में फुटबॉल के मैदान में भारतीय फुटबॉल टीम साल 2014 के बाद खेलने उतरी तो उसका आगाज फीका रहा. सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम को चीन के सामने 1-5 से हार का सामाना करना पड़ा. जिससे पहली बार एशियन गेम्स में चीन के सामने बतौर कप्तान खेलने वाली छेत्री की टीम पर दनादन गोल बरसे. भारत के लिए एशियन गेम्स के पहले मैच में जहां एक गोल सिर्फ राहुल ही कर सके. वहीं चीन के खिलाड़ियों ने भारत के डिफेंस को तहस-नहस करते हुए पांच गोल करके एशियन गेम्स में 21 साल बाद भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में उसे हार का स्वाद चखाया. इससे पहले एशियन गेम्स में भारत और चीन के बीच मुकाबला 21 साल पहले हुआ था. 

तीन मिनट में दागे दो गोल 


अब 1-2 से पीछे होने के बाद चीन की टीम को छेत्री के साथी खिलाड़ी पकड नहीं सके. मैच के 72वें मिनट में वांग के लॉन्ग पास पर ताओ कियांगलॉन्ग ने बेहतरीन गोल करके चीन को मैच में 3-1 की बढ़त दिला डाली. जहां से भारत के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया था. लेकिन भारत के लिए मुसीबतें कम नहीं हुई और बल्कि तीन मिनट बार फिर मैच के 75वें मिनट में चीन के लिए ताओ ने अपना दूसरा गोल दाग डाला. जिससे चीन ने भारत को 4-1 के बड़े अंतर से पीछे कर दिया. हालांकि चीन यही नहीं रुका और उसके लिए मैच के अंत में जुड़ने वाले इंजरी टाइम में हाओ फैंग ने गोल करके चीन को 5-1 से आगे कर डाला. जिसके बाद भारत कोई गोल नहीं कर सका और मैच में 1-5 से बुरी हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रिजवान, शादाब और नासिर हुसैन समेत आठ पर एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप, 6 को किया गया निलंबित

Asian Games Cricket : टी20 मैच में 15 रन पर जमींदोज हुई पूरी टीम, 7 बल्लेबाज जीरो पर आउट, 172 रनों से मिली करारी शिकस्त