एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज मेजबान पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर धमाकेदार अंदाज से किया था. मगर पाकिस्तान का अंजाम काफी बुरा रहा और उनकी टीम सुपर-4 से बाहर हो गई. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को जहां भारत ने 228 रनों से बुरी तरह हराया. वहीं इसके बाद श्रीलंका के सामने भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चारों तरफ ना सिर्फ आलोचना हो रही है. बल्कि बाबर आजम के साथ शादाब खान की अब उपकप्तानी पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादाब खान को पाकिस्तान की उपकप्तानी से हटाया जा सकता है. जबकि पाकिस्तान का नया कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया जा सकता है. इस मामले पर शाहीन अफरीदी के ससुर और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का एक बयान सामने आया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्या कप्तान बनने जा रहे हैं शाहीन अफरीदी? ससुर और दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा संकेत
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan Team) क्रिकेट टीम के नए उपकप्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) बन सकते हैं.

SportsTak
अपडेट:
