पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्या कप्तान बनने जा रहे हैं शाहीन अफरीदी? ससुर और दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा संकेत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्या कप्तान बनने जा रहे हैं शाहीन अफरीदी? ससुर और दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा संकेत

Highlights:

शहीन अफरीदी बन सकते हैं पाकिस्तान के उपकप्तानशादाब खान को उपकप्तानी से हटाया जा सकता हैएशिया कप में पाकिस्तान सुपर-4 से हो गया था बाहर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज मेजबान पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर धमाकेदार अंदाज से किया था. मगर पाकिस्तान का अंजाम काफी बुरा रहा और उनकी टीम सुपर-4 से बाहर हो गई. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को जहां भारत ने 228 रनों से बुरी तरह हराया. वहीं इसके बाद श्रीलंका के सामने भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चारों तरफ ना सिर्फ आलोचना हो रही है. बल्कि बाबर आजम के साथ शादाब खान की अब उपकप्तानी पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादाब खान को पाकिस्तान की उपकप्तानी से हटाया जा सकता है. जबकि पाकिस्तान का नया कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया जा सकता है. इस मामले पर शाहीन अफरीदी के ससुर और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का एक बयान सामने आया है.

 

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा ?


क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार शाहिद अफरीदी ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि उन्होंने शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाए जाने की कभी सिफारिश नहीं की थी. शाहिद ने एक लोकल चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि सोशल मीडया पर पता नहीं क्यों मेरा नाम लेकर लोग कह रहे हैं कि मैंने शाहीन को कप्तान बनाने की सिफारिश की है. जबकि मैंने कहा था कि शाहीन भी पाकिस्तान की कप्तानी कर सकते हैं. क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान लाहौर कलंदर्स को 2 बार पाकिस्तान सुपर लीग में चैंपियन बनाया है.

 

शाहीन बन सकते हैं उपकप्तान 


अफरीदी ने आगे कहा कि मेरी समझ से परे है कि ऐसे बातें कहां से और क्यों आ रही है. मैं हमेशा टीम और खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात रखता हूं. लेकिन लोग इसका अपने तरीके से इस्तेमाल करते हैं. मैं तो खुद शाहीन को कप्तानी के बोझ से दूर रखना चाहता हूं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शादाब खान एशिया कप में गेंदबाजी से 41 की औसत के साथ सिर्फ 6 विकेट ही ले सके. जिससे अब उनकी जगह शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games : चीन ने भारत पर बरसाए दनादन गोल, 21 साल बाद भारतीय फुटबॉल टीम को 5-1 से रौंदा

Asian Games Cricket : टी20 मैच में 15 रन पर जमींदोज हुई पूरी टीम, 7 बल्लेबाज जीरो पर आउट, 172 रनों से मिली करारी शिकस्त