Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान, अब आई बड़ी अपडेट

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान, अब आई बड़ी अपडेट

30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज होना है. जिसको लेकर स्पोर्ट्स तक को एक बड़ी जानकारी मिली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India Announce) का ऐलान अब 21 अगस्त को किया जा सकता है. जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सहित कई सीनियर खिलाड़ियों की रेस्ट के बाद वापसी भी होगी. शमी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रेस्ट दिया गया था. इसके साथ ही केएल राहुल की वापसी पर भी नजरें होंगी.

पाकिस्तान और नेपाल की टीम का हो चुका है ऐलान 


एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान और नेपाल की टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करते हुए नजर आएंगे. जबकि इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में शतक जड़कर भारत को हराने वाले तैय्यब ताहिर को भी पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है. एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाना है. जिसमें चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया भी अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी.

इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान 


स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी शायद केएल राहुल पर श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की फिटनेस को जांचने के चलते हो रही है. लेकिन अब जानकारी मिली है कि 21 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जहां हाल ही में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस मैच खेलते हुए नजर आए थे. वहीं इन दोनों या फिर इनमें से किसी एक की एशिया कप में वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर जहां आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब ये दोनों खिलाड़ी वापसी करने को बेताब है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Video : 140 किलो का वजनी भागने में निकला फिसड्डी, पिच में जॉगिंग करने से बुरी तरह हो गया रन आउट

Virat Kohli : 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 किलोमीटर दौड़े विराट कोहली, 13748 रनों से जुड़ा ये ख़ास कनेक्शन