भारतीय क्रिकेट टीम को मिला एशियन गेम्स गोल्ड, बिना मैच जीते भी इस वजह से हासिल हुआ सोने का तमगा

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला एशियन गेम्स गोल्ड, बिना मैच जीते भी इस वजह से हासिल हुआ सोने का तमगा
भारतीय क्रिकेट टीम

Highlights:

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीत लिया.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीत लिया. भारत और अफगानिस्तान का फाइनल मैच बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका. ऐसे में भारतीय टीम बेहतर रैंकिंग के चलते विजेता घोषित हुई. भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही उसके हिस्से गोल्ड आया. भारतीय टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे थे. गुलबदीन नईब की कप्तानी में अफगानिस्तान को रजत पदक मिला. बांग्लादेश ने कांस्य हासिल किया तो पाकिस्तान चौथे नंबर पर रहा.

 

भारत ने इससे पहले महिला क्रिकेट का भी गोल्ड मेडल हासिल किया था. दिलचस्प बात है कि दोनों ही स्पर्धाओं में भारत ने पहली बार हिस्सा लिया था. इससे पहले 2010 और 2014 में जब एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल हुआ था तब भारत ने टीमें नहीं भेजी थीं. इस बार महिला क्रिकेट में श्रीलंका ने सिल्वर तो बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. पाकिस्तान को पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में निराशा मिली. 2023 से पहले पाकिस्तान ने दो बार महिला क्रिकेट को गोल्ड हासिल किया था.

 

 

भारत-अफगानिस्तान फाइनल में क्या हुआ

 

अफगानिस्तान की पारी के 18.2 ओवर के खेल के बाद बारिश आ गई. बूंदाबांदी से इसकी शुरुआत और फिर इसने रफ्तार पकड़ ली. तय समय तक बारिश के नहीं रुकने पर मैच को खत्म घोषित किया गया. मैच रोके जाने के समय अफगान टीम का स्कोर पांच विकेट पर 112 रन था. कप्तान गुलबदीन 27 और शाहिदुल्लाह 49 रन बनाकर नाबाद थे. गेंदबाजों की मददगा पिच पर भारत ने अफगानिस्तान के पांच विकेट 52 रन पर गिरा दिए थे. इसके बाद नईब और शाहिद ने मिलकर छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. शाहिद ने 43 गेंद खेली और तीन छक्के व दो चौके लगाए तो नईब ने 24 गेंद खेलते हुए एक चौका व दो छक्के लगाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया.

 

 

भारत फाइनल में किस तरह पहुंचा

 

भारत ने एशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम में युवाओं को मौका दिया था. गायकवाड़ की कप्तानी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, साई किशोर, प्रभसिमरन सिंह जैसे सितारे हांगझू भेजे गए. भारत ने फाइनल से पहले बांग्लादेश को सेमीफाइनल में नौ विकेट और क्वार्टर फाइऩल में नेपाल को 23 रन से हराया था. वहीं अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को चार विकेट से पीटा तो श्रीलंका को अंतिम-8 में आठ रन से हराया था.

 

ये भी पढ़ें

Asian Games: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने जीता सोना, एशियन गेम्स मेंस डबल्स में पहली बार आया गोल्ड मेडल

Asian games: कबड्डी का मैदान बना अखाड़ा, पॉइंट को लेकर भारत-ईरान, रेफरी कोच, खिलाड़ी सब टकराए