Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया

Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया
पाकिस्तान हांग कांग मैच में स्टंपिंग में गड़बड़ी

Story Highlights:

हांग कांग के बल्लेबाज बाबर हयात को गलत तरीक से स्टंप आउट करार दिया गया.थर्ड अंपायर ने बाद में फैसला बदला क्योंकि पाकिस्तानी कीपर गेंद तो पकड़ ही नहीं पाया था.

एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट स्पर्धा में पाकिस्तान और हांग कांग के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थर्ड अंपायर ने बड़ी गलती कर दी. स्टंपिंग की अपील पर उन्होंने हांग कांग के बल्लेबाज बाबर हयात को आउट करार दे दिया. ऐसे में हांग कांग का बल्लेबाज पवेलियन तक चला गया और उनकी जगह लेने के लिए दूसरा खिलाड़ी क्रीज तक आ गया. मगर अंपायर ने दोबारा से रिप्ले देखा तो पता चला कि स्टंपिंग के समय गेंद को पाकिस्तानी कीपर के हाथ में थी ही नहीं. ऐसे में फैसला बदला गया. बाबर को बुलाया गया और उन्होंने बैटिंग जारी रखी. वे बाद में 29 रन बनाकर आउट हुए. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने बड़े आराम से जीता.

अंपायरिंग की यह दिलचस्प घटना हांग कांग की पारी के चौथे ओवर में हुई. यह ओवर अराफात मिन्हास ने फेंका. ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर ने मिडविकेट के ऊपर से शॉट लगाना चाहा. लेकिन वे संतुलन खो बैठे और क्रीज से बाहर निकल गए. इस बीच पाकिस्तानी कीपर रोहैल नजीर ने फौरन स्टंप्स बिखेर दिए. उन्होंने स्टंपिंग की अपील की. मैदानी अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को भेजा. यहां पर रिप्ले देखने को बाद बाबर को आउट करार दिया गया क्योंकि स्टंप्स बिखरने के समय उनका पैर बाहर था. हांग कांग के बल्लेबाज के पास बाहर जाने के अलावा कोई चारा नहीं था.

 

पाकिस्तान-हांग कांग मैच में क्या हुआ

 

इस मैच को पाकिस्तान ने 68 रन से जीता. उसने पहले बैटिंग करते हुए 160 रन बनाए. नौवें नंबर के बल्लेबाज आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. एक समय तो पाकिस्तान के छह विकेट 73 रन पर गिर गए थे. जमाल ने 16 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से आतिशी पारी खेलते हुए टीम की लाज बचाई.  फिर उसके गेंदबाजों ने हांग कांग को 92 रन पर समेट दिया. खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

PAK vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को फील्डिंग ने फिर किया शर्मिंदा, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी!
IND vs Pak Final: तैयार हो गया भारत-पाकिस्तान फाइनल का स्टेज! बस एक जीत के बाद होगा गोल्ड के लिए घमासान
World Cup 2023 : पाकिस्तानी क्रिकेटर का भारत में ससुराल, पोती को गले लगाने को बेताब ससुर, भारत-पाक मैच में होगा मिलन