वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल को लेकर भारत का सिरदर्द बढ़ गया है. ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से वो बाहर हो गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 सितंबर को राजकोट में तीसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकबज के अनुसार एशिया कप के दौरान लगी चोट से वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं. वो अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पर हैं. अक्षर को इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए नहीं चुना गया था, मगर वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा अक्षर को तीसरे वनडे के लिए चुना गया था, मगर अब उनके बाहर होने की खबर आ रही है.
अक्षर के बाहर होने से अश्विन के लिए दरवाजा खुल गया है, जिन्होंने शुरुआती 2 वनडे मैचों में कमाल की गेंदबाजी की थी. अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. उनके हाथ और उंगली पर चोट आई थी. भारतीय टीम के फिजियो मैच के दौरान उनकी चोट की जांच करते हुए भी नजर आए थे. चोट की वजह से अक्षर एशिया कप के फाइनल से भी बाहर हो गए थे. ऐसे में फाइनल से पहले वाशिंगटन सुंदर को कोलंबो बुलाया गया था. उन्हें अक्षर की जगह प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया गया था.
मुश्किल में टीम इंडिया
ये भी पढ़ें-