IND vs AUS: सूर्या-इशान की आतिशबाजी के बाद आखिरी ओवर में फंसी बाजी को जिताकर रिंकू बने हीरो, भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत

IND vs AUS: सूर्या-इशान की आतिशबाजी के बाद आखिरी ओवर में फंसी बाजी को जिताकर रिंकू बने हीरो, भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत
सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में अर्धशतक लगाए.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए जॉश इंग्लिस के शतक से तीन विकेट पर 208 रन बनाए.भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली.

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के ठीक चार दिन बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 मुकाबले में दो विकेट से मात दी. पांच मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी जीत के नायक बैटिंग में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और रिंकू सिंह रहे तो बॉलिंग में मुकेश कुमार. सूर्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रन बनाए तो इशान ने 58 रन की आतिशी पारी खेली. इससे भारत ने लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में संयम बनाए रखा और टीम के लिए जरूरी रन जुटाए. विशाखापटनम में खेले गए मैच में जॉश इंग्लिस के शतक से ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट पर 208 रन के स्कोर तक पहुंचा. इंग्लिस ने 110 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें 11 चौके व आठ छक्के शामिल रहे. यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला सैकड़ा रहा. इसने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि टीम आराम से 225-230 तक जा सकती थी लेकिन आखिरी ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने कोई ढील नहीं दी.  

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को गंवा दिया. वह यशस्वी जायसवाल के साथ रन लेने की गफलत में फंसे और बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए. जायसवाल ने आतिशी शॉट लगाए जिसमें दो चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. वे आठ गेंद में 21 रन बनाने के बाद मैथ्यू शॉर्ट के शिकार बन गए. इससे 22 रन पर भारत की सलामी जोड़ी पवेलियन में थी. लेकिन इशान किशन और सूर्या ने मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल हाल से निकाला. दोनों के बीच 112 रन की साझेदारी हुई जिससे ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर चला गया. इशान शुरुआत में फंसे हुए दिखे. वे एक समय 21 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन दूसरी तरफ से सूर्या ने टी20 फॉर्मेट में अपनी जादूगरी दिखाई और भारत की रनगति को गिरने नहीं दिया.

 

आखिरी ओवर में रिंकू ने बचाया

 

इशान ने लेग स्पिनर तनवीर संघा के ओवर से हाथ खोले और दो छक्के व एक चौका लगाया. इससे 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106 रन था. इशान ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. तनवीर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाते हुए वह लपके गए. उनकी पारी में दो चौके व पांच छक्के शामिल रहे. सूर्या ने छक्का लगाकर अपने 50 रन पूरे किए. तिलक वर्मा ने 10 गेंद में दो चौको से 12 रन बनाए. लेकिन सूर्या की आतिशबाजी जारी रही. नाथन एलिस को दो चौके व एक छक्का लगाए जिससे जरूरी रनगति छह के आसपास आ गई. वे बेहरनडॉर्फ की गेंद को हवाई यात्रा पर भेजते हुए आउट हुए. उनकी पारी में नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे.

 

 रिंकू सिंह ने टीम को जीत की दहलीज पार कराई. आखिरी ओवर में भारत को सात रन चाहिए थे लेकिन फिर लगातार तीन विकेट गिरने से मैच फंस गया. इनमें अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह के विकेट शामिल रहे. मगर रिंकू ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. हालांकि आखिरी गेंद नो बॉल रही जिससे उनका सिक्स काउंट नहीं हुआ. रिंकू 14 गेंद में चार चौकों से 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग में छाए इंग्लिस


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (13) का विकेट पांचवें ओवर में ही गंवा दिया. वे तीन चौके उड़ाने के बाद रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद इंग्लिस उतरे और उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला. ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले की समाप्ति एक विकेट पर 40 रन के स्कोर के साथ की. इसके बाद इंग्लिस ने गियर बदले और भारतीय गेंदबाजों को निशाने पर लिया. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा और बिश्नोई की गेंदों पर बड़े शॉट लगाते हुए 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. साथ ही 10 ओवर में टीम का स्कोर 83 रन हो गया.

 

इंग्लिस ने शतक से बनाए रिकॉर्ड


स्मिथ ने जोखिम लेने के बजाए इंग्लिस को स्ट्राइक देने पर जोर दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई जिसमें महज 67 गेंद खर्च हुई.  स्मिथ अर्धशतक लगाने के बाद रन आउट हो गए. उन्होंने 41 गेंद में आठ चौकों से 52 रन बनाए. इंग्लिस ने 47 गेंद में शतक पूरा किया जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सबसे तेज रहा. साथ ही यह भारत के खिलाफ ओवरऑल दूसरा सबसे तेज टी20 शतक रहा. वे भी शतक लगाने के कुछ देर बाद चलते बने. उन्होंने 50 गेंद में 11 चौकों व आठ छक्कों से सजी पारी खेली. हालांकि उनकी पारी के चलते ऑस्ट्रेलियन टीम 200 रन के स्कोर करीब पहुंच गई.

 

भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवर्स में कसी हुई बॉलिंग की. इसमें  18वां और 20वां ओवर अहम रहा. 18वें में प्रसिद्ध ने केवल आठ रन दिए तो आखिरी ओवर में मुकेश ने केवल पांच रन खर्च किए. इससे ऑस्ट्रेलियाई पारी ज्यादा आगे नहीं जा सकी. मुकेश सबसे इकनॉमिकल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में केवल 29 रन दिए.


ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आने पर बड़ा बयान, बोले- मनोबल गिरा हुआ था और...

World Cup Final की हार से उबर नहीं पा रहे भारतीय क्रिकेटर, कुलदीप, राहुल और सिराज ने ऐसे जाहिर किया दर्द
IND vs AUS: जॉश इंग्लिस ने पहली बार ठोका इंटरनेशनल शतक, 50 गेंद में मचाया आतंक, भारत के खिलाफ बनाया शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के अनुभव से जीता वर्ल्ड कप 2023? आर अश्विन ने किया चौंकाने वाला खुलासा