IND vs AUS वनडे को बारिश ने रोका, जानिए DLS से ऑस्ट्रेलिया को कितना टारगेट मिला

IND vs AUS वनडे को बारिश ने रोका, जानिए DLS से ऑस्ट्रेलिया को कितना टारगेट मिला

Highlights:

भारत की ओर से इंदौर वनडे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में दूसरे वनडे में बारिश की खलल देखने को मिली. पहले भारतीय पारी के दौरान बारिश के चलते 40-45 मिनट का समय खराब हुआ. फिर ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान दोबारा बारिश आ गई. इसके चलते मैच रुक गया और पूरे ग्राउंड को तिरपाल से ढका गया. दूसरी बार बरसात आने की वजह से ओवर्स में कटौती देखने को मिलेगी. 7.26 बजे के साथ ओवर्स कटौती शुरू हो गई. इसके साथ डकवर्थ लुईस स्टर्न सिस्टम भी लागू होना तय हो गया. वनडे में डीएलएस के लिए कम से कम दोनों पारियों में 20 ओवर का खेल होना चाहिए. डीएलएस के गणित से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 33 ओवर में 317 रन बनाने हैं. भारत ने पांच विकेट पर 399 रन का स्कोर बनाया था.

 

अब जान लेते हैं डीएलएस के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के लिए टारगेट का गणित कैसा रहना है. डीएलएस के अनुसार, अगर मैच 40 ओवर का होता तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 354 रन बनाने होते. अगर 35 ओवर का खेल हो पाता तब 328 रन चाहिए होते. 33 ओवर का खेल तय हुआ जिससे 317 रन का लक्ष्य मिला. अगर 20 ओवर का खेल ही हो पाता है तब उसे 230 रन चाहिए होंगे. अभी मेहमान टीम का स्कोर नौ ओवर में दो विकेट पर 56 रन हैं. डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन बैटिंग कर रहे हैं. स्टीव स्मिथ व मैट शॉर्ट के विकेट गिर चुके हैं. इन दोनों को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. माना जा रहा है कि 9.30 बजे तक मैच हो सकता है. अगर इस समय तक बारिश नहीं रुकी तब मैच रद्द किया जा सकता है.

 

 

भारत की बैटिंग में क्या हुआ?

 

भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए थे. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है.

 

कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए. भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उसने 2013 में बेंगलुरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे.

 

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द और क्रिकेट से 6 महीने की दूरी को भुलाकर ठोका तीसरा वनडे शतक, रोहित-द्रविड़ का बढ़ा सिरदर्द

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शतक के लिए पड़े धीमे, संजय मांजरेकर ने कही चुभने वाली बात, आंकड़े भी दे रहे साथ

Asian Games में इन दो फौजियों ने दिलाया भारत को पहला मेडल, इस वजह से हाथ से फिसला गोल्ड, जानिए कौन हैं ये सूरमा