Shreyas Iyer Century: श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में शतक जमाया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 105 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर का यह वनडे करियर में तीसरा शतक रहा. भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे में उन्होंने 86 गेंद में शतकीय आंकड़ा पार किया. वे 90 गेंद में 11 चौके व तीन छक्कों से 105 रन बनाने के बाद आउट हुए. अय्यर ने इसी महीने चोट से उबरकर वापसी की है. वे पीठ दर्द और सर्जरी के बाद छह महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर अय्यर ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म भी दर्शा दी और मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए दावा भी ठोक दिया.
ऋतुराज गायकवाड़ के जल्दी आउट होने के बाद वे बैटिंग के लिए आए. आते ही उन्होंने अपनी पहली 16 गेंद में छह चौके ठोक दिए. इससे भारत आठवें ओवर में ही 50 रन तक पहुंच गया. अय्यर ने फ्री हिट को छह रन के लिए भेजकर तूफानी अंदाज में अपना पचासा पूरा किया. 41 गेंद में उनके 50 रन बने. भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने फंसते हैं लेकिन अय्यर को ऐसी समस्या नहीं है. उन्होंने एडम जैंपा और मैट शॉर्ट के सामने आराम से रन बनाए. फिर 86 गेंद में अपना वनडे शतक पूरा किया. अक्टूबर 2022 के बाद यह उनका पहला सैकड़ा रहा.
उनके शतक में 14 चौके-छक्कों के साथ 39 सिंगल्स भी शामिल रहे. इसके जरिए उन्होंने फिटनेस को लेकर बचे-खुचे सवालों के जवाब भी दे दिए. शतकीय पारी के दौरान उन्होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी की. अय्यर ने इससे पहले साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाए हैं. इंदौर वनडे के बाद नंबर तीन पर उनके आंकड़े जबरदस्त हो गए हैं. इस पॉजीशन पर उन्होंने 11 पारियों में 58.36 की औसत और 97.71 की स्ट्राइक रेट से 642 रन बनाए. हैं.
अय्यर ने कराई थी सर्जरी
पीठ की सर्जरी के बाद 28 साल के अय्यर ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से वापसी की थी. इसमें वे अच्छे रंग में दिख रहे थे. फिर नेपाल के खिलाफ भी खेले मगर बैटिंग नहीं आई. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच से ठीक पहले पीठ में अकड़न आ गई. नतीजतन आगे खेल नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें फिर से खेलने का मौका मिला क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर पहले दो वनडे में आराम पर रहे. मोहाली में पहले वनडे में वे ज्यादा तक नहीं टिक सके और रन आउट हो गए. इंदौर में ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं हुई और उन्होंने रन बरसा दिए.
अय्यर भारतीय वनडे टीम में चौथे नंबर की पॉजीशन के लिए तय बल्लेबाज हैं. लेकिन चोट के बाद यह जगह खतरे में पड़ गई क्योंकि इशान किशन और केएल राहुल ने लगातार रन बनाकर खुद की जगह पक्की कर ली.
ये भी पढ़ें
Asian Games में इन दो फौजियों ने दिलाया भारत को पहला मेडल, इस वजह से हाथ से फिसला गोल्ड, जानिए कौन हैं ये सूरमा
Asian Games: किताबों में घिरी रहने वाली लड़की ने अकाउंट्स की मदद से भारत को कैसे दिलाया मेडल?