इशान किशन ने वर्ल्ड कप में 2 मैच के बाद मौका नहीं मिलने पर जाहिर किया दर्द, बोले- आप कुछ...

इशान किशन ने वर्ल्ड कप में 2 मैच के बाद मौका नहीं मिलने पर जाहिर किया दर्द, बोले- आप कुछ...
इशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे ओपनर के साथ ही मिडिल ऑर्डर में भी खेलते हैं.

Highlights:

इशान किशन अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं.

इशान किशन ने वर्ल्ड कप 2023 में दो मैच में 47 रन बनाए थे.

इशान किशन (Ishan Kishan) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छे रंग में दिखाई दे रहे हैं. दो मैचों में उन्होंने लगातार दो अर्धशतक बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इशान किशन वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे. मगर दो ही मैच उन्हें खेलने को मिले थे. शुभमन गिल के डेंगू की वजह से बाहर रहने पर वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने थे. इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. इशान ने इस पर अब चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि बुरा लग रहा था लेकिन वह क्या कर सकते थे.

 

इशान वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 47 रन की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के तीसरे मैच में शुभमन लौट आए थे और इससे इशान को बाहर जाना पड़ा. फिर बाकी के मैच वे नहीं खेल पाए. इस बारे में उन्होंने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, 'वर्ल्ड कप में मैंने ज्यादातर मैच नहीं खेले क्योंकि मैं दो मैच के बाद बाहर बैठा था. लेकिन मैंने काफी प्रैक्टिस की. जब मैं नहीं खेल रहा था तब प्रैक्टिस कर रहा था, कोच और कप्तान से बात कर रहा था. मुझे पता था कि जब टी20 आएंगे तो मुझे मौका मिलेगा. इसलिए मुझे माइंडसेट में रहना है. मुझे इस तरह से प्रैक्टिस करनी है टी20 की अच्छे से तैयारी हो जाए और अपनी योजनाओं को बढ़िया से लागू किया जा सके.'

 

दो मैच के बाद बाहर बैठने पर क्या बोले इशान

 

इशान ने वर्ल्ड कप में मौके नहीं मिलने के बाद टी20 सीरीज की तैयारी का पूछे जाने पर कहा, 'मुझे लगता है कि यह भूख की बात है. वर्ल्ड कप में हम एक चैंपियन टीम की तरह खेले और मैं बाहर रहा. मुझे थोड़ा बुरा लग रहा था लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. इंटरनेशनल क्रिकेट में जब आप नहीं खेल रहे होते हैं तब आपका समय आता है लेकिन आपको दिमाग से ताजा रहना होता है और बारी आने पर खेल दिखाना होता है. जब मौका मिलता है तब आपको इसे भुनाना रहता है.'

 

इशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 39 गेंद में दो चौकों व पांच छक्कों से 58 रन की पारी खेली. इससे भारत को 208 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली. दूसरे मैच में उन्होंने 32 गेंद में 52 रन उड़ाए. इसमें तीन चौके व चार छक्के शामिल रहे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 गुवाहाटी में 28 नवंबर को खेला जाना है.

 

ये भी पढ़ें

श्रीलंका क्रिकेट में बवाल खड़ा करने वाले खेल मंत्री ने बताया जान का खतरा, बोले- मुझे कुछ हुआ तो प्रेसीडेंट जिम्मेदार, पद से हुई छुट्टी
RCB ने बताया क्यों कैमरन ग्रीन के लिए मुंबई इंडियंस से किया 17.50 करोड़ रुपये का सौदा
पहले भारत में खेला वर्ल्ड कप, अब क्या IPL में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं हसन अली? जानें पूरा मामला