Mohammed Shami wickets: मोहम्मद शमी की बॉलिंग से ऑस्ट्रेलिया चकरघिन्नी, 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, फिर कमेंटेटर्स से की मस्ती

Mohammed Shami wickets: मोहम्मद शमी की बॉलिंग से ऑस्ट्रेलिया चकरघिन्नी, 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, फिर कमेंटेटर्स से की मस्ती

Highlights:

जहीर खान के बाद शमी पिछले 16 साल में इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत में वनडे में पांच विकेट लिए हैं.मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने वनडे में दूसरी बार पांच शिकार किए हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कमाल की बॉलिंग करते हुए पांच विकेट चटकाए. मोहाली में मुकाबले में उनकी बॉलिंग के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाजों के रन ठिठक गए. मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी की मददगार पिच पर 300 रन तक नहीं पहुंच सकी. शमी ने वनडे करियर में दूसरी बार पांच शिकार किए हैं. जबरदस्त बॉलिंग के बाद उन्होंने कमेंटेटर्स से मजेदार अंदाज में बात की. उन्होंने गर्मी में बॉलिंग करने को लेकर कहा कि आप लोग तो एसी में बैठते हैं. साथ ही अच्छे खेल के बारे टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे कमेंटेटर्स को बात करने को मिल जाता है.

 

शमी ने जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय बॉलिंग की शुरुआत की. उन्होंने मैच की चौथी ही गेंद पर मिचेल मार्श का विकेट लिया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर चार रन बनाकर स्लिप में शुभमन गिल के हाथों लपका गया. फिर शमी ने 22वें ओवर में स्टीव स्मिथ (41) को एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड किया. मार्कस स्टोइनिस (29) भी उनकी गेंद पर अपने स्टंप्स बिखरा बैठे. अपने आखिरी और पारी के 49वें ओवर में तीन गेंद के अंदर मैथ्यू शॉर्ट (2) और शॉन एबट (2) के शिकार कर पांच विकेट पूरे किए. इसके साथ वे तीसरे ही भारतीय तेज गेंदबाज बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पांच विकेट लिए. 19 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने कंगारू टीम के सामने पांच शिकार किए हैं. शमी से पहले 2004 में अजीत अगरकर ने मेलबर्न में 42 रन पर छह विकेट लिए थे. कपिल देव ने 1983 में 43 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लिए थे.

 

 

शमी ने अगरकर को पीछे छोड़ा


जहीर खान के बाद शमी पिछले 16 साल में इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत में वनडे में पांच विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के पेसर जहीर ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ पांच बल्लेबाज आउट किए थे. मोहाली में शमी पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए. उनके अब 37 विकेट हैं और उन्होंने अगरकर (36) को पीछे किया. कपिल देव 45 विकेट के साथ सबसे आगे हैं.

 

 

शमी ने 5 विकेट लेने के बाद क्या कहा


ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद शमी ने कमेंटेटर्स से कहा बॉलिंग को लेकर कहा, 'बहुत खुशी की बात है आप लोगों के लिए. आप लोगों को बोलने को मिलता है. लेकिन हम एकदूसरे का साथ पसंद करते हैं. एकदूसरे की सक्सेस का खूब मजा लेते हैं. मुझे लगता है कि पिछले सात-आठ साल जो हमने साथ गुजारे हैं यह उसी का नतीजा है. जब नई गेंद फेंकते हैं तो जिम्मेदारी होती है. अच्छा एरिया देखें, अच्छा टेंपो सेट करें. मैं यही कर रहा था.'

 

मोहाली में गर्मी में बॉलिंग का पूछे जाने पर इस पेसर ने कहा, 'हां, शायद आप लोग तो एसी में थे हम लोग बाहर थे. गर्मी तो है ही. विकेट से गेंद ज्यादा नहीं निकल रही थी तो मिक्स करना जरूरी होता है. अगर आप अच्छी लैंथ पर स्लॉअर फेंकते हैं तो यह अच्छा ऑप्शन है. बहुत जरूरी होता है कि आप मिक्स करें.'

 

ये भी पढ़ें

Asian Games Cricket के सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल तय, टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश, जानिए कब है मैच
World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित
एशियन गेम्स में जाने वाली टीम इंडिया को कर्नाटक ने बुरी तरह हराया, आरसीबी के पेसर की मची धूम, रिंकू, जितेश, शिवम दुबे फेल