शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शतक के लिए पड़े धीमे, संजय मांजरेकर ने कही चुभने वाली बात, आंकड़े भी दे रहे साथ

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शतक के लिए पड़े धीमे, संजय मांजरेकर ने कही चुभने वाली बात, आंकड़े भी दे रहे साथ

Highlights:

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 104 तो श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली.जब गिल 83 और अय्यर 84 रन पर थे उसके बाद 29 गेंद में भारत को कोई बाउंड्री नहीं मिली.पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गिल-अय्यर के शतक के पास पहुंचकर धीमे पड़ने पर तीखी टिप्पणी कर दी.

Sanjay Manjrekar On Shubman Gill Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर वनडे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक उड़ाए. दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 200 रन की पार्टनरशिप की और अपने-अपने 100 रन पूरे किए. मगर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दोनों के शतक के पास पहुंचकर धीमे पड़ने पर तीखी टिप्पणी कर दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर मांजरेकर की कमेंट्री फिर से चर्चा में आ गई. कई लोगों ने उनकी तारीफ की तो कइयों ने उन्हें कोसा. शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 104 तो श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की.

 

शुभमन और अय्यर जब अर्धशतक पूरा कर 80 रन के आसपास थे तब मांजरेकर ने कहा, दोनों बल्लेबाज अब 80 रन से ऊपर पहुंच गए हैं. चीजें अब निश्चित वजहों से धीमी पड़ने लगी हैं. इसी दौरान हर्षा भोगले ने कहा कि दोनों बल्लेबाज धीमे पड़ने लगे हैं क्योंकि वे थक गए हैं. लेकिन मांजरेकर ने फौरन प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों अपने-अपने कीर्तिमान के पास हैं.

 

आंकड़े देते हैं मांजरेकर का साथ

 

इंदौर वनडे को देखा जाए तो गिल ने 65 गेंद में 83 रन बना लिए थे. उनका शतक 92 गेंद में पूरा हुआ यानी 83 से 100 रन के लिए उन्होंने 27 गेंद खेली. अय्यर के 80 रन 66 गेंद में बन गए थे. उनका शतक 86 गेंद में आया यानी 80 से 100 रन के लिए 20 गेंद ली. एक समय गिल 83 और अय्यर 84 रन पर थे उसके बाद 29 गेंद में भारत को कोई बाउंड्री नहीं मिली. यानी लगभग छह ओवर में कोई चौका या छक्का नहीं लगा. गिल ने तो 83 रन के बाद कोई बाउंड्री तक नहीं लगाई. इन आंकड़ों से मांजरेकर का बयान वाजिब लगता है.

 

इस मुद्दे पर होती है भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना

 

भारतीय बल्लेबाजों की अक्सर इस मसले पर आलोचना होती है कि वे अपने कीर्तिमान के लिए धीमी बैटिंग करने लगते हैं. वे अपने रिकॉर्ड्स की चिंता ज्यादा करते हैं. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था कि भारतीय क्रिकेटर आंकड़ों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं. वे अपने आंकड़ों की चिंता करते हैं. इससे पहले आईपीएल के दौरान भी उन्होंने गिल को लेकर कहा था कि शतक के पास पहुंचने के बाद वे बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे. ऐसे में उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए था.

 

ये भी पढ़ें

Shreyas Iyer Controversy: श्रेयस अय्यर को अंपायर ने कैच पकड़े जाने पर भी क्यों दिया जीवनदान, सामने आई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की गलती

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी, अब बोर्ड से भिड़ने की तैयारी, वर्ल्ड कप में पंगा करेंगे खिलाड़ी!

Jasprit Bumrah : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे से पहले घर क्यों लौटे जसप्रीत बुमराह, उनकी जगह आया ये धुरंधर गेंदबाज