पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी, अब बोर्ड से भिड़ने की तैयारी, वर्ल्ड कप में पंगा करेंगे खिलाड़ी!

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी, अब बोर्ड से भिड़ने की तैयारी, वर्ल्ड कप में पंगा करेंगे खिलाड़ी!

Highlights:

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स के साथ खेलना है.पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अभी तक बोर्ड की ओर से ऑफर हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर हामी नहीं भरी है.

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए वर्ल्ड कप 2023 से पहले मुसीबतें कम नहीं हो रही है. एक तरफ जहां टीम को भारत में वर्ल्ड कप के लिए वीजा नहीं मिल रहा है दूसरी तरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले चार महीनों से अपने बोर्ड से सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में खिलाड़ी बगावती मूड में दिख रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ी वर्ल्ड कप प्रमोशन से दूरी बना सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के साथ होनी है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स के साथ खेलना है.

 

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों को पिछले चार महीनों में न तो मैच फीस मिली है और न ही मंथली रिटेनर फीस. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई. अभी तक खिलाड़ी चुप्पी साधे हुए थे लेकिन अब वे नाराजगी जाहिर करने के मूड में हैं. इसके तहत खिलाड़ी जर्सी पर स्पॉन्सर लोगो दिखाने से मना कर सकते हैं. एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के हवाले से लिखा गया है, हम पाकिस्तान के लिए फ्री में खेलने को तैयार हैं लेकिन हमारा सवाल यह है कि फिर हमें बोर्ड से जुड़े स्पॉन्सर्स लोगो का प्रचार क्यों करना चाहिए. इसी तरह हम प्रमोशनल इवेंट और बाकी कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर सकते हैं. वर्ल्ड कप के दौरान हम आईसीसी के प्रमोशनल और बाकी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे.

 

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर भी सहमत नहीं पाकिस्तान क्रिकेटर्स

 

पाकिस्तानी बोर्ड और क्रिकेटर्स के बीच अभी तक सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को लेकर भी सहमति नहीं बनी है. ऐसे में पूरी संभावना है कि वे बिना कॉन्ट्रेक्ट के ही वर्ल्ड कप में उतरेंगे. पीसीबी ने टीम के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले टॉप क्रिकेटर्स को 45 लाख पाकिस्तानी रुपये हर महीने देने का प्रस्ताव रखा है. लेकिन खिलाड़ियों का कहना है कि टैक्स और बाकी कटौतियों के बाद उन्हें केवल 22 से 23 लाख रुपये ही मिलेंगे. ऐसे में रकम में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Jasprit Bumrah : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे से पहले घर क्यों लौटे जसप्रीत बुमराह, उनकी जगह आया ये धुरंधर गेंदबाज
Asian Games: पाकिस्तान का भारत के साथ फाइनल खेलने का टूटा सपना, रोते हुए बाहर गईं खिलाड़ी, श्रीलंकाई टीम बनी विलेन
Asian Games : भारत को फाइनल में पहुंचाने वाली गेंदबाज के पिता को बेटी से शिकायत, किस काम से नहीं थे खुश?