Shreyas Iyer Catch Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में दूसरे वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाया. मगर वनडे करियर का तीसरा सैकड़ा लगाने के फौरन बाद वे कैच आउट हो गए थे मगर थर्ड अंपायर ने भारतीय बल्लेबाज को जीवनदान दिया. इस फैसले पर कई लोगों ने हैरानी जताई लेकिन तकनीकी तौर पर अंपायर ने सही फैसला किया. श्रेयस अय्यर हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और दो गेंद बाद ही आउट हो गए. शॉन एबट को ही उनका विकेट मिला. उन्होंने पहले अपनी ही गेंद पर अय्यर का कैच लपका था. भारतीय बल्लेबाज 105 रन बनाकर आउट हुआ. उन्होंने 90 गेंद का सामना किया और 11 चौके व तीन छक्के लगाए.
अय्यर के शतक पूरा करने के बाद भारतीय पारी के 31वें ओवर में शॉन एबट ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपक लिया. उन्होंने डाइव लगाकर गेंद को जमीन पर गिरने से ठीक पहले पकड़ा. इसके बाद अय्यर पवेलियन के लिए रवाना हो गए तो इंदौर स्टेडियम खामोश हो गया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमा खुशी से झूम उठा. लेकिन मैदानी अंपायर्स ने कैच सफाई से पकड़ा गया है या नहीं यह जांचने के लिए थर्ड अंपायर की मदद मांगी. रिप्ले में सामने आया कि एबट ने गेंद को लपक तो लिया था लेकिन पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर पाए थे. इस दौरान गेंद जमीन से लग भी गई थी. ऐसे में थर्ड अंपायर ने अय्यर को नॉट आउट करार दिया.
जीवनदान का फायदा नहीं ले सके अय्यर
इस फैसले के बाद इंदौर स्टेडियम फिर से झूम उठा. अय्यर ने वापस आते ही अगली गेंद पर चौका लगाया जो डीप मिडविकेट की दिशा में गया. मगर उनकी और भारतीय फैंस की खुशी ज्यादा देर तक टिक सकी. एबट ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर का विकेट ले ही लिया. इस बार अय्यर लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच मैट शॉर्ट के हाथों लपके गए. आउट होने से पहले उन्होंने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया. उन्होंने आठ महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है.
स्टार्क ने भी की थी एबट जैसी गलती
कैच लेने में एबट जैसी ही गलती एशेज 2023 के दौरान मिचेल स्टार्क ने की थी. उन्होंने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में बेन डकेट का बाउंड्री के पास कैच पकड़ा था. मगर इस दौरान वे भी गेंद को जमीन पर अड़ा बैठे थे. तब भी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया था.
ये भी पढ़ें
Jasprit Bumrah : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे से पहले घर क्यों लौटे जसप्रीत बुमराह, उनकी जगह आया ये धुरंधर गेंदबाज
Asian Games: पाकिस्तान का भारत के साथ फाइनल खेलने का टूटा सपना, रोते हुए बाहर गईं खिलाड़ी, श्रीलंकाई टीम बनी विलेन