Shubman Gill Records: शुभमन गिल ने शतक ठोककर लगाया चमत्कारों का मेला, सचिन के महारिकॉर्ड पर खतरा

Shubman Gill Records: शुभमन गिल ने शतक ठोककर लगाया चमत्कारों का मेला, सचिन के महारिकॉर्ड पर खतरा

Highlights:

शुभमन साल 2023 में पांच वनडे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.शुभमन ने केवल 35 पारियों में छह वनडे शतक लगाए. भारत की ओर से वे इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचे हैं.

Shubman Gill Records: शुभमन गिल का साल 2023 में रनों की बारिश करने का सिलसिला जारी है. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में उन्होंने शतक ठोक दिया. यह शुभमन गिल के वनडे करियर का छठा और इस साल का पांचवां शतक रहा. उन्होंने 97 गेंद में छह चौकों व चार छक्कों से 104 रन की तूफानी पारी खेली. इसके जरिए शुभमन ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी. वे इस साल रन बनाने में दिग्गजों से आगे चल रहे हैं. इंदौर वनडे में शुभमन ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की और भारत के 399 रन तक पहुंचने की बुनियाद रखी. अय्यर ने 105 रन बनाए जो उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा. जानिए शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर कौनसे कमाल किए.

 

शुभमन साल 2023 में पांच वनडे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके बाद आठ बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस साल तीन-तीन शतक लगाए हैं. इनमें विराट कोहली, भी शामिल हैं. शुभमन सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में पांच या इससे ज्यादा शतक लगाए हैं. उनसे पहले कोहली, रोहित शर्मा (2017, 2018, 2019), सचिन तेंदुलकर (1996, 1998), राहुल द्रविड़ (1999), सौरव गांगुली (2000), शिखर धवन (2013) ऐसा कर चुके हैं. कोहली ने यह कमाल चार बार (2012, 2017, 2018, 2019) में किया था.

 

 

भारत में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ा


शुभमन ने केवल 35 पारियों में छह वनडे शतक लगाए. भारत की ओर से वे इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचे हैं. उन्होंने शिखर धवन (46), केएल राहुल (53), विराट कोहली (61) और गौतम गंभीर (68) को पीछे छोड़ा. शुभमन पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 25 साल की उम्र से पहले ही एक कैलेंडर ईयर में पांच या इससे ज्यादा वनडे शतक लगाए हैं. उनसे पहले सचिन (1996), ग्रीम स्मिथ (2005), उपुल थरंगा (2006), कोहली (2012) में ऐसा कर चुके हैं. शुभमन ने इस साल भारत में चौथा वनडे शतक लगाया. यह कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक है. उन्होंने सचिन (3, 1996), मार्क वॉ (3, 1996) और क्रिस गेल (3, क्रिस गेल) को पछाड़ा.

 

 

सचिन का महारिकॉर्ड खतरे में


शुभमन साल 2023 में अभी तक 20 पारियों में 72.35 की औसत से 1230 रन बना चुके हैं. उन्होंने यह रन 105.03 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उनके बाद यूएई के आसिफ खान का नाम है जिन्होंने 24 पारियों में 44.47 की औसत से 934 रन बनाए हैं. गिल के पास एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. सचिन ने 1998 में 34 मैच में 1894 रन बनाए थे. इस दौरान नौ शतक उन्होंने बनाए थे. उनके बाद सौरव गांगुली का नाम है जिन्होंने 1999 में 41 मैच में 1767 रन बनाए थे. 
 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: होल्कर में हंगामा! बारिश के बाद बरसे भारतीय बल्लेबाज, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द और क्रिकेट से 6 महीने की दूरी को भुलाकर ठोका तीसरा वनडे शतक, रोहित-द्रविड़ का बढ़ा सिरदर्द