भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जाना है. टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) को रिटेन कर लिया है और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन इन सबके बीच तीसरे टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. और ये टेंशन ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज ने बढ़ाई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज और पहले दो टेस्ट से बाहर रहने वाले मिचेल स्टार्क ने पुष्टि कर दी है कि वो तीसरे टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं. स्टार्क की अंगुली में चोट लगी थी जिसके चलते उन्होंने पहले दोनों टेस्ट गंवाए.
रेगुलर कप्तान पैट कमिंस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं और अपनी मां का ध्यान रख रहे हैं. वॉर्नर भी कोहनी की चोट के चलते वापस देश लौट चुके हैं. उन्हें दिल्ली टेस्ट के दौरान कनकशन हुआ था. लेकन उनकी जगह टीम में ग्रीन आ चुके हैं और अंगुली की चोट से रिकवर कर रहे हैं.
मैं पूरी तरह हूं तैयार: स्टार्क
स्टार्क ने सेन क्रिकेट के साथ इंटरव्यू में कहा कि, मैं फिलहाल ठीक हूं और खेलने के लिए तैयार हूं. मैं सेलेक्शन के लिए भी उपलब्ध हूं. ये एक टेस्ट मैच है. जिस हिसाब ने मैंने अपनी रिकवरी की वो थोड़ी धीमी रही. लेकिन मैं इसको लेकर काफी ज्यादा शांत था. मैं अभी भी रिकवरी कर रहा हूं लेकिन मैं खेलने के लिए तैयार हूं. उम्मीद है कि मैं टीम के लिए अहम रोल निभा सकता हूं.
ये भी पढ़ें:
NZ vs ENG: क्या स्टोक्स से हो गई बड़ी चूक? विलियमसन ने न्यूजीलैंड की करवाई मैच में वापसी, अंग्रेजों को बनाने हैं 210 रन
ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो क्या करना होगा, बेथ मूनी का जवाब सुन कई टीमों को लग सकती है मिर्ची