भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 9 फरवरी से पहले टेस्ट का आगाज होने जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी. ऐसे में उनकी रिकवरी में और समय लग सकता है. ग्रीन ने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने फिटनेस के लिए थोड़ी बहुत गेंदबाजी की लेकिन ग्रीन पूरी तरह से रिकवर हो जाएं इसके लिए टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.
अंगुली की रिकवरी के लिए मिलेगा आराम
ग्रीन की अंगुली में पांच हफ्ते पहले ही पिन्स लगे थे. बैंगलोर में ट्रेनिंग कैंप के दौरान उन्होंने दोबारा अपनी अंगुली को चोटिल कर लिया था. हालांकि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पहले टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया है. फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार ग्रीन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है और अब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
ऑस्ट्रेलिया के उप- कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि ग्रीन बाहर हैं क्योंकि उन्होंने नेट्स में अभ्यास नहीं किया. स्मिथ ने कहा कि, मुझे लगता है कि, उन्होंने अब तक तेज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है. ऐसे में मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब को मौका मिल सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बैलेंस के साथ पहले टेस्ट में उतरना चाहेगी. अगर टीम में रेनशॉ खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास टॉप 7 में पांच लेफ्ट हैंडर्स हो जाएंगे.